हाथरस-30 मई। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मथुरा रोड पर आज एक अज्ञात महिला की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
बताया जाता है आज सुबह थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित हतीसा पुल के पास एक अज्ञात करीब 32 वर्षीय महिला की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो जाने की खबर से मौके पर क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ लग गई और लोगों द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मृतका की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी और पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ग्रह भिजवाया है।