Explore

Search
Close this search box.

Search

July 27, 2024 7:39 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

विशाल भजन संध्या में भजनों पर झूमे भक्तःउमड़ी भीड

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-22 मार्च। शहर के घंटाघर स्थित श्री गोविंद भगवान मंदिर पर शुरू हुए 11 दिवसीय श्री गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव के चलते मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशाल भजन संध्या कार्यक्रम के सयोंजक मनीषा गुरु व उनकी 15 सदस्यीय मण्डली द्वारा भजन संध्या में भजनों के माध्यम से धूम मचा दी गई और इस दौरान भक्त भजनों पर झूमते हुए नाचते हुए नजर आए।
कार्यक्रम में मेला महोत्सव की अध्यक्ष दीप्ति वाष्र्णेय के अलावा सैकड़ो की संख्या में अन्य महिलाएं व मंदिर से जुड़े पदाधिकारी व अन्य आम लोगों ने भजन संध्या में प्रभु के भजनों का जमकर आनंद लिया। भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सावित्री देवी पत्नी दिनेश चंद्र गुप्ता दाल वाले थीं और उन्होंने श्री गोविंद भगवान की पूजा अर्चना कर भजन संध्या महोत्सव का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में माधुरी वाष्र्णेय, प्रीति वाष्र्णेय, रजनी आंधीवाल, अनुपम वाष्र्णेय, अनुराधा गुप्ता, नमृता वाष्र्णेय, साक्षी वाष्र्णेय, प्रीति वाष्र्णेय, वर्षा वाष्र्णेय, डिम्पल वाष्र्णेय, पूजा वाष्र्णेय, आरती वाष्र्णेय, मीनाक्षी वाष्र्णेय, कुसुम वाष्र्णेय, तुलसी रानी, श्वेता वाष्र्णेय, ऊषा वाष्र्णेय, रितु वाष्र्णेय जीके, भावना वाष्र्णेय, रितु वाष्र्णेय, प्रभा वाष्र्णेय, दीपिका वाष्र्णेय, मंजूलता वाष्र्णेय, वंदना वाष्र्णेय, साधना वाष्र्णेय, पिंकी वाष्र्णेय, शिखा वाष्र्णेय, सीमा वाष्र्णेय, आशा वाष्र्णेय, कल्पना वाष्र्णेय, मन्दिर अध्यक्ष मुकुल वाष्र्णेय कातिब, मन्दिर संरक्षक कृष्ण मुरारी कातिब, अजय पोषक वाले, मुकुल आनंद कातिब, वीरेश वाष्र्णेय, लक्षमीकांत, नवीन गुप्ता, संचय नवीन, संदीप वाष्र्णेय, राजेंद्र ऐलानी आदि के अलावा शहर के भक्तों की भारी भीड़ मौजूद थी। अंत मे मेला महोत्सव अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति वाष्र्णेय पत्नी नवीन वाष्र्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर