Explore

Search
Close this search box.

Search

October 6, 2024 2:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डॉ भीमराव अंबेडकर का 133 वॉ जन्मोत्सव धूमधाम मनाया, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकंदराराऊ -गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कस्बा में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती रविवार को धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाज के लोगो एवं युवाओं द्वारा प्रातः बाइको पर सवार होकर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का शुभारंभ एटा रोड स्थित बुध बिहार पार्क से हुआ ।

कस्बा भ्रमण के बाद प्रभात फेरी का समापन जी टी रोड स्थित अंबेडकर पार्क पर पहुंच कर हुआ । शाम को कस्बा के जी टी रोड स्थित अम्बेडकर पार्क पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर धूमधाम के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया । शोभायात्रा कस्बा के नयागंज बाजार, बड़ा बाजार, पुरानी तहसील रोड, जी टी रोड, ब्राह्मणपुरी, हुरमतगंज , नौरंगाबाद , दमदमा, नगला शीशगर , गढ़ी बुन्दू खा आदि मार्गो से होती हुई गुजरी। शोभायात्रा का कस्बा में जगह -जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । शोभायात्रा में डी जे व बैंड की धुन पर युवा झूमते व थिरकते हुए नजर आए। इस दौरान युवा काफी उत्साहित भी दिखाई दिए। शोभायात्रा में शामिल दर्जनों झांकिया लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। कस्बा भ्रमण के बाद शोभायात्रा का समापन अम्बेडकर पार्क पर पहुँच कर हुआ।

शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की कमान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह पुलिस एवं पीएसी बल के साथ सँभाले हुए थे। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज को नई दिशा दिखाई है। हमे उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। हम सबको एकजुट होकर समाज में फैली भ्रांतियों का त्याग करना चाहिए।
इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष हरिओम सिंह , डॉ पवन स्वामी, ललित स्वामी पवन , विशाल पेंटर, साजन सिंह, निखिल स्वामी पवन, नेम सिंह ,आनन्द कुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार ,ओमप्रकाश गौतम, साजन सिंह,अमर बाबू, आकाश बाबू, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर