Explore

Search
Close this search box.

Search

July 27, 2024 7:38 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव में 11 दिवसीय आयोजन होंगे भव्य-दिव्य

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पीएम मोदी की प्रेरणा से वाष्र्णेय समाज ने मुझे सौंपा अध्यक्ष पद का दायित्व-दीप्ति


हाथरस-14 मार्च। वाष्र्णेय समाज द्वारा संचालित मन्दिर श्री गोविन्द भगवान घण्टाघर के 11 दिवसीय महोत्सव की आज घोषणा कर दी गई है जबकि 27 मार्च को पूरे उत्तर भारत में प्रसिद्ध व ऐतिहासिक श्री गोविंद भगवान की विशाल रथयात्रा निकाली जाएगी। श्री गोविन्द भगवान विशाल रथयात्रा महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। इस दौरान 11 दिवसीय कार्यक्रमों के आयोजन घोषित किए गए हैं।
शहर के घंटाघर स्थित एवं वाष्र्णेय समाज द्वारा संचालित ऐतिहासिक मंदिर श्री गोविंद भगवान के 113 वें विशाल रथयात्रा महोत्सव को लेकर आज घंटाघर गांधी चैक स्थित रघुनंदन अपना वाली धर्मशाला पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें श्री गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति वाष्र्णेय, महामंत्री सीमा वाष्र्णेय, प्रबंधक माधुरी वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष प्रीति वाष्र्णेय ने श्री गोविंद भगवान रथ यात्रा महोत्सव के तहत 11 दिवसीय महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की घोषणा की गई।


उन्होंने बताया कि 20 मार्च को रंगभरनी एकादशी डोला,21 मार्च को भजन संध्या-मनीषा गुरू द्वारा, 22 मार्च को भजन संकीर्तन- महिला मण्डल द्वारा, 23 मार्च को संगीतमय 11 हनुमान चालीसा पाठ- बालाजी संकीर्तन मण्डल द्वारा, 24 मार्च को कवि सम्मेलन एवं फूलों की होली-आशु कवि अनिल बौहरे द्वारा, 25 मार्च को हरिनाम संर्कीतन, 26 मार्च को धुलैड़ी मेला तथा 27 मार्च को महोत्सव का मुख्य आकर्षण एवं पूरे उत्तर भारत में प्रसिद्ध ऐतिहासिक विशाल श्री गोविंद भगवान रथयात्रा भारी भव्यता एवं धूमधाम के साथ निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि 28 मार्च को विशाल छप्पन भोग एवं फूल बंगला, 29 मार्च को होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह तथा 30 मार्च को एक शाम प्रभु के नाम-गौरांग प्रेम मण्डल द्वारा आयोजित होगी।
प्रेस वार्ता में रथयात्रा महोत्सव अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति वाष्र्णेय ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए समाज के प्रबुद्ध लोग, मन्दिर कमेटी एवं मेला कमेटी लगातार प्रयास कर रही है। 27 मार्च बुधवार को निकलने वाली विशाल रथयात्रा में लगभग 3 दर्जन से अधिक झांकिया व लगभग आधा दर्जन बैण्ड आकर्षण का केन्द्र बनेंगे। वहीं राधा कृष्ण के स्वरूप, भगवान शंकर एवं देवी माँ के स्वरूप आकर्षण के केन्द्र बिन्दु रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार नयागंज चैराहा पर जहां भव्य आतिशबाजी होगी। वहीं मेला समापन स्थल अक्रूर इण्टर कालेज पर भव्य दिव्य आतिशबाजी का आयोजन होगा। विशाल रथयात्रा में मुज्जफरनगर, मेरठ, एटा, इटावा, आगरा, रामपुर, मुरादाबाद के कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान श्री गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति वाष्र्णेय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं को भागीदारी व बढावा देते हुए 33 प्रतिशत आरक्षण देने के क्रम में जहां उनकी भागीदारी बढ़ाई है। वहीं उनसे प्रेरित होकर वाष्र्णेय समाज ने भी इस बार मातृशक्ति को बढ़ावा देते हुए मुझे श्री गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव के अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है और उनकी पूरी टीम में मातृशक्ति मंडल ही है,जो इस बार मेले का पूर्ण तरीके से नेतृत्व कर रही है।
मेला अध्यक्ष दीप्ति वाष्र्णेय ने शहर के समस्त वाष्र्णेय समाज एवं जनता से अनुरोध किया है कि समय-समय पर मेला महोत्सवों के कार्यक्रमों में पहुँचकर मेला कमेटी का उत्साह वर्धन करें। मेला महामंत्री सीमा वाष्र्णेय ने कहा कि रथयात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी का सहयोग करें। कार्यक्रम का संचालन नवीन गुप्ता (एपेक्स) द्वारा किया गया।
प्रेसवार्ता में माधुरी वाष्र्णेय, प्रीति वाष्र्णेय, रजनी आंधीवाल, अनुपम वाष्र्णेय, अनुराधा गुप्ता, नमृता वाष्र्णेय, साक्षी वाष्र्णेय, प्रीति वाष्र्णेय, वर्षा वाष्र्णेय, डिम्पल वाष्र्णेय, पूजा वाष्र्णेय, आरती वाष्र्णेय, मीनाक्षी वाष्र्णेय, कुसुम वाष्र्णेय, तुलसी रानी, श्वेता वाष्र्णेय, ऊषा वाष्र्णेय, रितु वाष्र्णेय जीके, भावना वाष्र्णेय, रितु वाष्र्णेय, प्रभा वाष्र्णेय, दीपिका वाष्र्णेय, मंजूलता वाष्र्णेय, वंदना वाष्र्णेय, साधना वाष्र्णेय, पिंकी वाष्र्णेय, शिखा वाष्र्णेय, सीमा वाष्र्णेय, आशा वाष्र्णेय, कल्पना वाष्र्णेय, मन्दिर अध्यक्ष मुकुल वाष्र्णेय कातिब, मन्दिर संरक्षक कृष्णमुरारी वाष्र्णेय कातिब, लक्ष्मीनारायण, मदन गोपाल वाष्र्णेय, योगेश वाष्र्णेय सानू, रूपकिशोर वाष्र्णेय जीके, संदीप वाष्र्णेय, मनोज वाष्र्णेय, विपिन वाष्र्णेय, प्रमोद, कान्हा आदि उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर