हाथरस-18 मई। थाना चंदपा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत खाटू श्याम मंदिर ग्राम खेडा परसौली के पास घटित घटना से संबंधित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं।
पुलिस के मुताबिक गत 16 मई को विजय प्रताप सिंह पुत्र महीपाल सिंह निवासी ग्राम पट्टी सावन्त द्वारा थाना चंदपा पर सूचना दी कि वह 16 मई को सांय करीब 4 बजे अपने साथियों के साथ ग्राम परसौली मेला देखने के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में खाटू श्याम मंदिर के पास में आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीते व काली अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर गाली गलौच व मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की नीयत से फायर किया। जिससे उसका मित्र विशाल सिंह घायल हो गया। जिसके सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना चंदपा पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा घटना से सम्बन्धित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना चंदपा को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में आज थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त अभियोग से सम्बन्धित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 अवैध तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है।
गिरफ्तार किये गये आरोपियो में जीतेन्द्र उर्फ जीते पुत्र विनोद व काली उर्फ प्रेमशंकर पुत्र संजय उर्फ बच्चू निवासीगण खेडा परसौली हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई धीरेन्द्र सिंह, है.का. धर्मवीर सिंह, सिपाही मौ.उस्मान, धर्मेन्द्र सिंह शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
खेड़ा परसौली मेला में फायरिंग व मारपीट मामले में 2 गिरफ्तार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email