सिकंदराराऊ – सोमवार को अग्निशमन अधिकारी ने पुलिस टीम के साथ कस्बा में संचालित हो रही पटाखों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें पटाखों की दुकानों पर कई खामियां मिली । जिन्हे तत्काल प्रभाव से दुरस्त करने के निर्देश दिए । अग्निशमन अधिकारी के पी सिंह ने कस्बा चौकी प्रभारी ललित शर्मा के साथ सोमवार को कस्बा में पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान श्रीदेवी निवासी मोहल्ला लाला का नगला की दुकान पर अग्निशमन अधिकारी को दुकान और गोदाम में कई खामियां मिली । अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि गोदाम पर ट्रांजैक्शन रूम, रॉ मैटेरियल रूम ,ड्राई प्लेटफार्म आदि नही पाए गए । गोदाम में मानक के आधार पर सभी वस्तुओं का होना आवश्यक है साथ ही यह हिदायत देते हुए कहा कि अगर गोदामो पर मानकों का ध्यान नहीं रखा गया तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा मानकों की जांच करना और आग लगने की संभावनाओं को कम करना है । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ दुकानों और गोदामो में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे । अग्निशमन अधिकारी ने तत्काल उन दुकानदारों को आग बुझाने के यंत्र स्थापित करने और सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए । इसके अलावा पटाखो को सुरक्षित तरीके से संग्रहित करने के निर्देश भी दिए । ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके । जिन गोदामो में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाया गया तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
लेटेस्ट न्यूज़
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
दबंग परिवार से पीडित ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत
November 8, 2024
5:22 pm
अग्निशमन अधिकारी ने पुलिस टीम के साथ किया पटाखों की दुकानों का औचक निरीक्षण , दिए निर्देश
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email