हाथरस-3 मई। शिक्षित, अशिक्षित सभी यह जानते हैं कि तम्बाकू के अन्दर अनेक हानिकारक पदार्थ होते हैं जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को जन्म देने में सहायक होते हैं, वे आदत में शुमार होने के कारण इससे मुक्त नहीं हो पाते। परन्तु शायद कोई एक भी ऐसा निकले जो अपनी अहमियत को समझकर अपने जीवन की बेशकीमती को समझकर, परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को समझकर इस नशे की बीमारी से छूट जाये और दूसरों के लिए भी प्रेरणा श्रोत बन जाये यही सोचकर बिना किसी निहित स्वार्थ के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्वयंसेवक ब्रह्माकुमार और ब्रह्माकुमारियाँ कभी सरकारी, कभी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में निमंत्रण मिलने और न मिलने पर, सार्वजनिक स्थानों, शिक्षण, प्रशिक्षण संस्थानों में ‘‘नशा मुक्त भारत’’ अभियान के अन्तर्गत ‘‘व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी’’ लगाते मिल जाते हैं।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर तम्बाकू निषेध सप्ताह के अन्तर्गत सिटी रेलवे स्टेशन पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आनन्दपुरी कालौनी केन्द्र द्वारा ‘‘व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी’’ का आयोजन किया गया। जिसमेें नशे खासतौर पर तम्बाकू से हानियों पर जोर दिया गया। बी.के. गजेन्द्र ने बताया कि अगर एक साँप किसी को काट लेता है तो उसके जहर से कुछ ही समय में प्राणी की मृत्यु हो जाती है लेकिन तम्बाकू एक धीमा जहर है जो धीरे धीरे इंसान को मौत की ओर ले जाता है। इसके अलावा प्रदर्शनी के अन्तर्गत यात्रियों को तम्बाकू रूपी धीमे जहर में पाये जाने वाले हानिकारक पदार्थों और उनसे शरीर के विभिन्न अंगों मेें होने वाले कैंसर की जानकारी से यात्रियों को अवगत कराया गया। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान से बचने की सलाह और नियमों की जानकारी से भी अवगत कराया गया। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा 2008 को गाँधी जयन्ती के अवसर पर सार्वजनिक रूप से धूम्रपान पर पाबन्दी लगाई हुई हैं और इसका पालन न करने वाले को अर्थदण्ड का भुगतान करना होता है। प्रदर्शनी में सी.एस.सी. के जनपद प्रभारी गजेन्द्र सिंह पौरूष, केशवदेव आदि उपस्थिति थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm