Explore

Search
Close this search box.

Search

October 26, 2024 1:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सादाबाद में सिक्स बैड न्यूबोर्न सिक यूनिट का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-25 जून। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद में नवनिर्मित सिक्स बैड न्यूबोर्न सिक यूनिट का आज जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड मे भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनका हाल-चाल पूछा। इसी क्रम मेें उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, परिवार नियोजन परामर्श कक्ष, ओपरेशन थियेटर, पैथोलोजी कक्ष इत्यादि का निरीक्षण कर तैनात चिकित्सकों को आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं मुहैया कराने तथा आवश्यकतानुसार जाँच करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद में नवनिर्मित न्यूबोर्न सिक यूनिट में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिये। जिससे कि अधिक से अधिक आम जनमानस इसका लाभ उठा सकें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.मनजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद में गर्भवती महिलाओं के प्रसव हेतु चिकित्सक तैनात हैं। आवश्यकता पड़ने पर गर्भवती महिलाओं के प्रसव ऑपरेशन द्वारा भी किये जाते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में समस्त सेवायें निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। जिसका लाभ प्राप्त कर सकतें हैं।
निरीक्षण के दौरान डा.राजीव गुप्ता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आर.सी.एच.डा. दानवीर सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, न्यूबोर्न सिक यूनिट में तैनात डा. प्रभास उपाध्याय चिकित्साधिकारी, यूनीसेफ से अमृतान्शुराज, बलवीर सिंह वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, बी.पी.एम. एवं स्टाफ नर्स मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर