सादाबाद-25 जून। कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत घुंघरू कारीगर की स्कूटी (जिसमें कच्ची चाँदी व रूपये रखे हुए थे) चोरी की घटना का आज सफल खुलासा करते हुए घटना करने वाले 3 चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी हुई 7 किलो 604 ग्राम कच्ची चाँदी(मिश्रित चाँदी), 2 आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है।।
उल्लेखनीय है कि गत 12 जून को थाना पर मनीष कुमार निवासी ग्राम गढी अन्ता द्वारा सूचना दी कि वह आगरा मंडी से कस्बा मई आया और मई से अपनी स्कूटी से घर जा रहा था। ताजपुर रोड पर समय करीब 5 बजे रोड किनारे स्कूटी खडी करके पेशाब करने गया, तभी मेरी स्कूटी(जिसमें कच्ची चाँदी व रूपये रखे हुए थे) को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गये । जिसके संबंध में तहरीर के आधार पर थाना पर अभियोग पंजीकृत किया गया था ।।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में घटना के खुलासे एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था तथा एसओजी व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में आज थाना पुलिस टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टैक्निकल इंटेलिजेन्स व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन से चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना करने वाले 3 शातिरों को बलदेव रोड गढ उमराव बम्बे के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से चोरी हुई 7 किलो 604 ग्राम कच्ची चाँदी(मिश्रित चाँदी), 2 आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस नं.-यूपी 80 जीजेड़/5939 बरामद हुई है ।।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शातिरों द्वारा पूछताछ पर अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उन्होने 12 जून की सांय को ताजपुर रोड से व्यापारी की स्कूटी (जिसमें कच्ची चाँदी व उसका पर्स जिसमें 10 हजार रूपये व 2 आधार कार्ड रखे थे) चोरी की थी । गिरफ्तार अजय द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह पीडित के ताऊ का लडका है तथा उसके पास घुंघरू बनाने का कार्य करता है, वह पढा लिखा नही है तथा अविवाहित है । उसकी मौसी आगरा में रहती है, जिस कारण उसका आगरा आना-जाना रहता है। वहीं पर उसकी दोस्ती अरविन्द(जिसने बी.कॉम तक पढ़ाई की है व अविवाहित है) व अभिषेक(जिसने 10 वीं तक की पढाई की है तथा अविवाहित है तथा बेरोजगार है) के साथ हुई थी ।अजय को पीडित के चाँदी लेकर आने-जाने की पूरी जानकारी रहती थी, इसलिए उसने साथी अरविन्द व अभिषेक के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई तथा योजनानुसार उसकी स्कूटी (जिसमें कच्ची चाँदी व वादी का पर्स जिसमें 10 हजार रूपये व 2 आधार कार्ड रखे थे) चोरी की थी । चोरी करने के उपरान्त स्कूटी को उन्होने खंदौली हाइवे के पास छोड दिया था तथा स्कूटी की डिग्गी से प्राप्त चाँदी को उन्होने आपस में बाँट लिया था व 10 हजार रूपये को शौक मौज में खर्च दिया ।।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शातिर अभिषेक के विरूद्ध जनपद आगरा में मारपीट, एससी/एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है । जो पूर्व में भी जेल जा चुका है । गिरफ्तार अरविन्द के विरूद्ध जनपद आगरा में हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत है । जो पूर्व में भी जेल जा चुका है ।। गिरफ्तार शातिरों में अभिषेक उर्फ राघव पुत्र शरद कुमार मिश्रा निवासी 6/258 प्रकाश नगर थाना शाहगंज आगरा , अरविन्द उर्फ अर्जुन गौतम उर्फ कन्हैया पुत्र महेश चन्द्र गौतम निवासी फाउंड्री नगर विद्यानगर कालोनी थाना ट्रांस यमुना आगरा तथा अजय पुत्र राजू सिंह निवासी गढी अन्ता थाना सादाबाद हैं ।।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह, एसआई सचिन चौधरी, हे.का.सुमित सिंह,सिपाही अंकित कुमार, अमित वैदवान, अनिल कुमार शामिल थे।