हाथरस-4 जुलाई। कोतवाली सिकन्द्राराऊ के जीटी रोड स्थित गांव फुलरई पर भोले बाबा के सत्संग में घटित हृदय विदारक हादसे के बाद विभिन्न दलों के नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है और इसी क्रम में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल फुलरई गाँव में नारायण विश्व हरि भोले बाबा सत्संग कार्यक्रम मंे भगदड मे मृतक व घायलांे से बागला हॉस्पिटल मे मिलने के लिए पहुंचे।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने घायलों का हाल-चाल जानते हुए मृतको के परिवार को 1करोड रूपये मुआवजा व घायलो को 10 लाख रुपये देने की सरकार से मांग की। साथ ही घायलांे को सही उपचार की बात रखी, जो अभी नहीं मिल रहा है।
प्रतिनिधि मंडल में सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी संतोष जाटव, पूर्व जिलाध्यक्ष अलीगढ़ गिरीश यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामनरायण काके, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा हाजी नवाब हसन, शहर अध्यक्ष ताराचंद कुशवाहा, पूर्व जिला प्रवक्ता अनिल कुमार वाष्र्णेय, डॉ. राधेश्याम रजक, अकील कुरैशी, नम्रपाल प्रजापति, अतुल सेंगर, मनीष कुशवाहा, टेकपाल कुशवाहा, जितेंद्र वाष्र्णेय, डॉ. पूरन सिंह, योगेश समाधिया, रामकुमार, गुड्डा पुजारी, आजाद कुरैशी, जुगनू माहौर आदि शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
सपा प्रतिनिधि मंडल मिला हादसे के घायलों से: मांग
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email