Explore

Search
Close this search box.

Search

October 26, 2024 1:14 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सत्संग हादसे में अफसरों पर गिरी गाज, 6 अधिकारी सस्पेंड

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

एसआईटी की रिपोर्ट के बाद सीएम योगी ने की कार्रवाई

सिकंदराराऊ । गत दो जुलाई को गांव फुलरई मुगलगढ़ी सत्संग हादसे के सात दिन बाद प्रदेश सरकार ने पहला बड़ा एक्शन लिया । एसडीएम,सीओ , इंस्पेक्टर समेत छह अफसरों को सस्‍पेंड कर दिया गया है । सरकार ने एसआईटी की रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की है । एसआईटी ने सोमवार रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 900 पेज की रिपोर्ट सौंपी थी ।
सरकार ने एसआईटी की जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की । जांच समिति ने कार्यक्रम आयोजक और तहसील स्तरीय पुलिस व प्रशासन को भी दोषी पाया। जांच र‍िपोर्ट के आधार पर शासन ने एसडीएम रविंद्र कुमार, सीओ डा आनंद कुमार के अलावा इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह, तहसीलदार सुशील कुमार और चौकी इंचार्ज कचौरा मनवीर सिंह , चौकी इंचार्ज पोरा ब्रजेश पांडेय को सस्‍पेंड कर द‍िया है। गत दो जुलाई को हुई घटना में 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद गठित एडीजी जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ और मंडलायुक्त अलीगढ़ चैत्रा बी की एसआईटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था।एसआईटी ने जांच पूरी करने में 6 दिन लगा दिए । जांच के दौरान 150 लोगों का बयान लिया गया । जिसमें प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ आम जनता और प्रत्यक्षदर्शियों का बयान भी लिया गया। इसके अलावा, घटना के संबंध में स्थलीय वीडियोग्राफी, छायाचित्र, वीडियो क्लिपिंग का संज्ञान लिया गया। एसआईटी ने कहा एसडीएम, सीओ , तहसीलदार ,इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज में अपनी जिम्मेदारी में लापरवाही की। एसडीएम ने बिना कार्यक्रम स्थल का मोना किया कार्यक्रम की अनुमति प्रदान कर दी । उच्च अधिकारियों को भी जानकारी नहीं दी गई । घटना स्थल पर बैरिकेडिग की व्यवस्था भी नहीं की गई। रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई है कि भोले बाबा के कार्यक्रम के आयोजकों ने तथ्यों को छुपाकर कार्यक्रम की अनुमति ली । आयोजको ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार भी किया । पुलिस को कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण से रोकने का प्रयास किया । हादसे के बाद आयोजक मंडल के सदस्य घटनास्थल से भाग गए । एसआईटी ने रिपोर्ट में कहा कि हादसे में साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है । इसकी गहनता से जांच जरूरी है। हादसा आयोजको की लापरवाही से हुआ। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया। उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं दी गई। भीड़ के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए । आयोजको ने बिना पुलिस वैरीफिकेशन जिन लोगो को अपने साथ जोड़ा,उनमें अव्यवस्था फैली है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर