सिकन्द्राराऊ-18 मई। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा के बड़ा बाजार स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से 4 शातिर महिलाएं दुकानदार को चपत लगाते हुए लाखों रूपए कीमत के जेवरात चोरी कर ले गई। महिलाओं की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने अज्ञात शातिर चार महिलाओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी है ।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित बड़ा बाजार में लोकेश वर्मा की श्री श्याम ज्वैलर्स के नाम से ज्वेलरी की दुकान है। गत 13 मई को उसकी दुकान पर चार शातिर महिलाएं आभूषण की खरीददारी करने को आई थीं। दुकानदार द्वारा उक्त महिलाआंे को आभूषण देखने को दे दिए। इस बीच दो महिलाआंे ने दुकानदार को अपनी बातों में उलझा लिया और दो महिलाओं ने आभूषण पार कर दिए। शुक्रवार को जब पीड़ित ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की तो महिलाओं की हरकत कैमरे में कैद थी। महिलाओं की हरकत को देख दुकानदार के पैरो तले जमीन खिसक गई। महिलायें लाखों की कीमत के 30 ग्राम करीब स्वर्ण आभूषण चोरी कर ले गई।
तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है और सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर शातिर महिलाओं की तलाश में जुट गई है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
शातिर महिलाओं ने ज्वैलर्स की दुकान से लाखांे के आभूषण किए पार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email