Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 6:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम का सीएमओ ने किया उद्घाटन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस- 26 जून। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डा. मंजीत सिंह द्वारा विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का उद्वघाटन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुगढी पर किया गया एवं संदेश दिया कि 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को नियमित टीकाकरण सत्र स्थल पर 26 जून से जुलाई तक विटामिन ए की नौ खुराक दी जानी हैै। प्रथम एवं द्वितीय खुराक एम.आर. टीके के साथ नियमित टीकाकरण में दी जानी है। तीसरे से नौवी खुराक विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम चरण के दौरान दी जानी है। विटामिन ए के फायदे -बच्चों की रोगों से लडने की क्षमता बढती है और बच्चे के विकास में भी मदद मिलती है।आॅखों के रोगा(रतोंधीें)से बचाव होता है,निमोनियाॅ एवं डायरिया का खतरा कम होता है।
उद्वघाटन के समय डा. राजीव राॅय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुष्पेन्द्र वीर सिंह जिला शहरी स्वास्थ्य समन्यवक,डा. स्वाती गुप्ता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,श्रीमती अनुजा स्टाफ नर्स मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर