हाथरस-5 जून। लोकसभा चुनाव 2024 की कल आयोजित मतगणना में पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत से समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में भारी खुशी, जोश व उत्साह का माहौल है और वह जश्न मना रहे हैं ।
समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में मिले प्रचंड बहुमत से समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में भारी जोश व उत्साह है और वह जश्न मना रहे हैं तथा आज समाजवादी पार्टी की उक्त सफलता को लेकर जनपद न्यायालय प्रांगण में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी बृजमोहन राही एड. के चेंबर पर अधिवक्ताओं द्वारा भारी खुशी मनाते हुए मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई। समाजवादी पार्टी को मिली सफलता पर अधिवक्ता भी खुश दिखे और अधिवक्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी बृजमोहन राही एड., लल्लन बाबू एड., अन्नू कुमार एड., बालकृष्ण यादव एड.,श्रीराम यादव एड़., चंद्रवर्धन एड., रामेश्वर दयाल एड., रवेन्द्र सोनी एड., आरपी सिंह एड., सुंदर सिंह एड, नातेदार उर्फ जगदीश प्रसाद एड.,मतेंद्र सिंह गहलोत एड., सुरेंद्र सिंह एड., चंद्रभानु गोस्वामी एड. इसरार पुंडीर एड., सुधीर सिंह एड., कृष्णवीर राणा एड.,संजय शर्मा एड., महेश कुमार बघेल एड, सुवैव बेग, अनिल प्रजापति ,रोहन प्रजापति, देवेंद्र कुमार वर्मा एड., दुष्यंत चैधरी आदि अधिवक्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
लोकसभा चुनावों में सपा को मिली सफलता से अधिवक्ताओं में खुशीःबांटी मिठाई
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email