हाथरस-12 जून। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी यातायात द्वारा कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत तालाब चैराहा, बांस मंडी एवं थाना चंदपा क्षेत्रान्तर्गत नगला भुस तिराहा पर आज विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में यातायात अपराधों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के क्रम में प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार बघेल द्वारा मय यातायात पुलिस के कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत तालाब चैराहा, बांस मंडी एवं थाना चंदपा क्षेत्रान्तर्गत नगला भुस तिराहा पर बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, काली फिल्म, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, जाति, सम्प्रदाय सूचक शब्द लिखे वाहन, अवैध लाल-नीली बत्ती, हूटर, आयरन आदि वाहनों तथा ओवर स्पीड वाहनों की स्पीड लेजर गन से चेकिंग की गई तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर करीब 180 चालान किये गये।
इस दौरान प्रभारी यातायात द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई । प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क पर चलते समय हमेशा दो पहिया वाहन पर हेलमेट व चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर चलें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलायें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें, वाहनों में काली फिल्म, हूटर, सायरन व प्राइवेट वाहनों पर अवैध रूप से लाल नीली बत्ती का प्रयोग न करें तथा गलत दिशा में वाहन न चलायें। दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
यातायात पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियानः180 के चालान
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email