हाथरस-7 जून। शहर में हिंदू समाज के बच्चों के शव दफनाने के स्थल मथुरा रोड स्थित श्याम सरोवर पर एक मासूम बच्चे की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर परिजनों को उसके शव को दफनाने के लिए इंतजार करना पड़ा और काफी समय बाद चाबी आने पर ही बच्चे के शव को दफनाया जा सका।
बताया जाता है शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित नया मिल कंपाउंड निवासी एक व्यक्ति के करीब सवा माह के मासूम की कल रात्रि को मृत्यु आकस्मिक रूप से हो गई थी और परिजनों में मासूम की मौत से भारी दुख एवं शोक व्याप्त हो गया। उसकी अंतिम क्रिया के लिए शोकाकुल परिजनों द्वारा सुबह मथुरा रोड स्थित श्याम सरोवर पर पहुंचे। परंतु श्याम सरोवर के मुख्य द्वार पर ताला लगा मिला। जिससे परिजन वहां पर करीब 45 मिनट तक खड़े रहे। इधर-उधर फोन आदि करने के बाद करीब पौन घंटे बाद कर्मी वहां पर पहुंचा और 1 घंटे बाद शिशु की अंतिम क्रिया को पूर्ण किया गया। इस घटना से जहां परिजनों को शिशु की अंतिम क्रिया के लिए इंतजार करना पड़ा। वहीं वहां तैनात कर्मी के समय पर न मिलने से लोगों में आक्रोश दिखाई दिया।
उक्त संबंध में पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने बताया है कि उक्त कर्मी को वहां से हटा दिया गया है।