Explore

Search
Close this search box.

Search

September 13, 2024 11:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बिजली घर पर लगा केबिल बॉक्स फुंका,दर्जन भर मोहल्लों की 8 घंटे आपूर्ति रही बंद, चार घंटे रहा पूरा कस्बा बंद

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकंदराराऊ । भीषण गर्मी में बिजली घर पर लगी मशीनें भी जवाब देने लगी है । शुक्रवार की सुबह कासगंज रोड स्थित 33/11 विद्युत उपकेंद्र पर लगी मशीन का केबिल बॉक्स अचानक फुंक गया । जिससे एक दर्जन मोहल्लों की आपूर्ति 8 घंटे तक ठप रही । विद्युत कर्मियो द्वारा बॉक्स को दुरस्त किया गया । जिसके चलते पूरे कस्बे की चार घंटे तक आपूर्ति बंद रही । बिजली के न आने से लोगो के सामने पेयजल का संकट खड़ा हो गया । भीषण पड़ रही गर्मी में लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा । बॉक्स के सही होने के बाद कस्बा की आपूर्ति सुचारू हो पाई । जिसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली । शुक्रवार की प्रातः 8 बजे करीब कासगंज रोड स्थित बिजली घर पर लगा केबिल बॉक्स अचानक फुंक गया । जिससे कस्बा के मोहल्ला बगिया बारहसैनी, नोखेल, शाहबुद्दीनगंज, गेट बंद कॉलोनी, मटकोटा, ब्राह्मणपुरी, चांदगढ़ी , अनल कॉलोनी, रोशन गंज की बिजली आपूर्ति शाम चार बजे तक बंद रही । केबिल बॉक्स को दुरस्त करने के लिए विद्युत कर्मी सामान लेने के लिए हाथरस स्थित स्टोर के लिए रवाना हुए । स्टोर से सामान आने के बाद कर्मी बॉक्स को दुरस्त करने में जुट गए । जिसके कारण दोपहर 12 बजे से पूरे कस्बे की आपूर्ति को बंद कर दिया गया । शाम चार बजे करीब विद्युत कर्मी केबिल बॉक्स को दुरस्त कर पाए । जिसके बाद आपूर्ति सुचारू हो सकी । बिजली के न आने से लोगो के सामने पेयजल का संकट खड़ा हो गया । भयंकर गर्मी में लोगो का बुरा हाल रहा । घरों एवं दुकानों पर लगे इन्वेटर भी जवाब दे गए । बच्चों एवं वृद्धजनों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ा । बॉक्स के फूंकने का कारण अत्यधिक लोड का होना बताया जा रहा है ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर