Explore

Search
Close this search box.

Search

October 6, 2024 2:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पोलिंग बूथों पर प्रमुख समाजसेवी डा. विकास शर्मा ने कार्मिकों व कार्यकर्ताओं को कराया जलपान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-9 मई। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 7 मई को हाथरस लोकसभा क्षेत्र में आयोजित चुनाव मतदान के दौरान शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ. विकास शर्मा द्वारा जनपद के पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान कार्मिकों एवं बूथों के बाहर लगे राजनीतिक दलों के बिस्तरों पर कार्यकर्ताओं एंव लोगों को भीषण गर्मी में स्वल्पाहार एवं जलपान कराया गया। ज्ञात रहे गत मंगलवार को हाथरस लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण के तहत मतदान आयोजित किया गया था और इस मतदान में समाजसेवियों ने मतदाताओं को जागृत कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु उनका उत्साह वर्धन किया गया था। वही मतदान के दिन भीषण गर्मी के तहत शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ. विकास शर्मा ने भीषण गर्मी को देखते हुए जनपद के पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान कार्मिकों एवं पुलिसकर्मियों तथा राजनीतिक दलों के बूथों के बाहर लगे बिस्तरों पर कार्यकर्ताओं को स्वल्पाहार एवं ठंडा पेयजल, कोल्ड ड्रिंक आदि का जलपान कराया गया। जिससे मतदान कार्मिकों व कार्यकर्ताओं ने जहां राहत की सांस ली। वहीं प्रमुख समाजसेवी डॉ. विकास शर्मा का आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ. विकास शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय महापर्व मतदान के दिन भीषण गर्मी में मतदान कार्य में लगे मतदान कार्मिकों, पुलिसकर्मियों, कार्यकर्ताओं आदि की मेहनत अनुकरणीय है और ऐसे में उनका यह एक छोटा सा प्रयास था जिससे कि लोग गर्मी में राहत पा सकें।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर