सिकंदराराऊ – कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पुलिस कर्मियो पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंकने के तीन नामजद आरोपियों को तमंचा कारतूस समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।
हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि गत 17 मार्च की दोपहर 2 बजे करीब वह अन्य पुलिस कर्मियो के साथ लोकसभा चुनाव के चलते गांव गिनौली किशनपुर में गश्त करते हुए पहुंचे । जहां दो पक्ष अपने हाथो में रायफल, तमंचे लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे । मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियो द्वारा दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया। किंतु आक्रोशित दोनों पक्षों ने पुलिस कर्मियो की कोई बात नही सुनी । आरोपियों ने पुलिस कर्मियो पर हथियारों से जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिए । जिससे पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए । रिपोर्ट में राजवीर सिंह पुत्र हरी सिंह, वीरेंद्र यादव पुत्र घनश्याम यादव, दीपा पुत्री वीरेंद्र, मनोज पुत्र श्यामवीर यादव, सीमा पत्नी राजवीर, जयवीर सिंह पुत्र महीपाल यादव, मुकेश यादव पुत्र महीपाल निवासीगण गांव गिनौली किशनपुर को नामजद किया है । रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुट गई । पुलिस ने सूचना पर दबिश देकर आरोपी राजवीर सिंह पुत्र हरी सिंह, जयवीर सिंह पुत्र महीपाल यादव, मुकेश यादव पुत्र महीपाल को गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचा एवं छः कारतूस बरामद कर न्यायालय में पेश किया । जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।