Explore

Search
Close this search box.

Search

October 24, 2024 5:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

धूमधाम के साथ मनाया दानवीर भामाशाह का जन्मोत्सव, निकली भव्य शोभायात्रा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकंदराराऊ – गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को महाजन वैश्य समाज द्वारा दानवीर भामाशाह का 478 वा जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर कस्बा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा का शुभारंभ पुरानी तहसील रोड से दानवीर भामाशाह की पूजा अर्चना कर किया गया । शोभायात्रा में भामाशाह का डोला आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा कस्बा के विभिन्न मार्गो से होती हुई गुजरी। जिसका श्रद्धालुओं ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया । शोभायात्रा में समाज के युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । शोभायात्रा में डीजे एवं बैंड पर बज रहे भक्ति भजनों पर युवा थिरकते हुए नजर आए । कस्बा भ्रमण के बार शोभायात्रा का समापन मंडी गांधीगंज पर पहुंच कर हुआ । इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए दानवीर भामाशाह महाराज का तप त्याग और बलिदान चिर वंदनीय है। उन्होंने कहा कि हल्दी घाटी के युद्ध में पराजित महाराणा प्रताप के लिए उन्होंने इतना धन दान दिया था कि उससे 25 हजार सैनिकों का बारह वर्ष तक निर्वाह हो सकता था। प्राप्त सहयोग से महाराणा प्रताप में नया उत्साह उत्पन्न हुआ और वह लड़ाई लड़ते रहे। भामाशाह दानवीर के साथ काबिल सलाहकार, योद्धा, शासक व प्रशासक भी थे। वह बेमिसाल दानवीर एवं त्यागी पुरुष थे। शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की कमान प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह भारी पुलिस एवं पीएसी बल के साथ संभाले हुए थे ।
इस मौके पर अध्यक्ष ब्रजमोहन गुप्ता, विनोद गुप्ता, सुनील गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, संजीव महाजन,पंकज गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष भाजपा, आशीष महाजन, जयप्रकाश गुप्ता, वैभव गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, पारस गुप्ता, अमित गुप्ता, राम प्रताप सिंह चौहान, अनिल महाजन, अमन महाजन, दिनेश गुप्ता, प्रवीण महाजन , रितिक गुप्ता, वरुण महाजन, प्रदीप महाजन आदि मौजूद रहे ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर