Explore

Search
Close this search box.

Search

October 24, 2024 5:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

धूमधाम के साथ निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


सिकंद्राराऊ-9 जुलाई। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। रथ यात्रा का शुभारंभ कस्बा के मोहल्ला नौरंगाबाद स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर से भगवान जगन्नाथ की मंगला आरती कर किया गया। रथ पर कृष्ण भगवान, बलराम जी और माता सुभद्रा के स्वरुपों को वेद मंत्रों के साथ मंदिर से निकालकर विराजमान किया गया। तीनोेें स्वरुपों के साथ रथ विराजमान होते ही जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। रथ के आगे आगे ढोल मजीरो के साथ वृंदावन से आए संकीर्तन मंडल भक्ति गीत गाते हुए साथ चल रहे थे। हरे राम हरे कृष्णा जय जगन्नाथ का उद्घोष पूरे कस्बा में गूंज रहा था। कस्बा भ्रमण के दौरान जगह-जगह लोग रथ खिंचवाकर उत्साहित नजर आ रहे थे। भगवान के रथ में लगे देशी व विदेशी फूल इसे और भी शोभायमान कर रहे थे । पूरा कस्बा भगवान जगन्नाथ के रंग रंगा नजर आ रहा था। रथ यात्रा कस्बा के मोहल्ला नौरंगाबाद, हुरमतगंज, बड़ा बाजार, नयागंज बाजार, गौसगंज, दमदमा, पुरानी सब्जी मंडी रोड, जीटी रोड आदि मार्गो से होती हुई गुजरी । कस्बा भ्रमण के दौरान जगह जगह श्रद्धालुआंे ने भगवान जगन्नाथ की आरती उताकर स्वागत किया एवं पुष्प वर्षा भी की। जिससे कस्बा का वातावरण भगवान जगन्नाथ की भक्ति में सराबोर हो गया । रथ यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कस्बा भ्रमण के बाद रथ यात्रा का समापन कस्बा के मोहल्ला नौरंगाबाद स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर पर पहुंचकर हुआ। गत दो जुलाई को हुए सत्संग हादसे के बाद रथ यात्रा को लेकर प्रशासन भी खासा चैकन्ना नजर आया। रथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर कस्बा में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दो एंबुलेंस भी मौजूद रही।
रथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसडीएम रविंद्र कुमार, सीओ डा आनंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह भारी पुलिस एवं पीएसी बल के साथ संभाले हुए थे ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर