Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 10:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

जायन्ट्स सहेली ने गरीबों को दी भोजन सामिग्री समाजसेवी शैलेंद्र सांवलिया का किया सम्मान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-21 जून। जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली ने श्री नाना चुडास्मा के जन्मदिवस के अवसर पर निसहाय और गरीबों को भोजन सामग्री में सहयोग दिया गया है।
जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली द्वारा पदमश्री नाना चुडास्मा के जन्मदिवस के अवसर पर नगर में भूखों को नित्य भोजन वितरण में संलग्न संस्था निस्वार्थ सेवा संस्थान को सूखा राशन उपलब्ध कराते हुए गरीबों के भोजन में छोटा सा योगदान किया गया। इस अवसर पर सभी सखियों ने निसाहय निर्धन वर्ग की हर संभव सहायता करने का संकल्प लिया।
जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली ने पितृ दिवस पर पिता की तरह भूखों को भोजन करा रहे शैलेंद्र शावालियां का भी सम्मान किया गया। अडिग हूं, निडर हूं, पथ पे मैं डटा हूं, मकान की मैं छत हूं, आशियां का आसमान हूं। पिता हूं, मैं पिता हूं, हां मैं पिता हूं। उक्त शब्दों को चरितार्थ करने में जुटे भूखे निराश्रितों जनों की भूख मिटाने में एक पिता की ही तरह चिंतित समाजसेवा मे आंख बंद कर अपने आपको झोकने वाले सभी के प्रेरणास्रोत भाई शैलेंद्र सांवलिया का सम्मान करते हुए जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली की सभी सखियों ने अपार हर्ष का अनुभव किया और समाज कल्याण के लिए निरीह, असहाय व्यक्तियों के जीवन में पिता की भूमिका निभा रहे समाजसेवी को शुभकामनाएं दीं।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर