सिकन्द्राराऊ-28 जून। कोतवाली क्षेत्र के गांव जरीनपुर भुर्रका में बीती रात्रि को एक युवक की छत से गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई और घटना की खबर से जहां गांव में भारी हड़कम्प मच गया।वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताते हैं गांव जरीनपुर भुर्रका निवासी करीब 25 वर्षीय रामप्रवेश बीती रात्रि को छत पर सोने गया था और रात में आकाशीय बिजली कड़कने व बारिश आने के बाद जब वह छत से नीचे आ रहा था तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
बताते हैं परिवार के लोगों को उस वक्त घटना की जानकारी नहीं हुई और आज सुबह जब वह छत पर नहीं मिला तो परिवार के लोगों ने उसे खोजना शुरू कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग जब मकान के पीछे खेत पर गए तो वहां रामप्रवेश का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा बताया जाता है रामप्रवेश की 2 साल पूर्व शादी हुई थी, लेकिन उस पर अभी तक कोई बच्चा नहीं था और उसकी मौत के बाद गांव में जहां भारी मातम छा गया।वहीं परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी और अंतिम संस्कार कर दिया।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm