Explore

Search
Close this search box.

Search

July 27, 2024 6:24 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी विदाई

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-7 मार्च। पुरानी तहसील रोड स्थित बीआरसी पर आयोजित एक समारोह के दौरान स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी उदित कुमार को भावभीनी विदाई दी गई। शिक्षकों एवं प्राइवेट स्कूल संचालकों ने फूल माला व पगड़ी पहनाकर तथा शाल उढाकर और स्मृति चिन्ह भेंट करके खंड शिक्षा अधिकारी को सम्मानित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी उदित कुमार ने कहा कि सिकंद्राराऊ में कार्य करने का अनुभव उनके लिए यादगार रहा है। इस कार्यकाल की स्मृतियों को वह सदैव सहेज कर रखेंगे। यहां के लोगों द्वारा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भरपूर सहयोग मिला। कभी भी किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई। स्थानांतरण सरकारी सेवा में एक सामान्य प्रक्रिया है। इसके लिए हमें तैयार रहना होता है।
प्राइवेट प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेश चैधरी एवं जिला उपाध्यक्ष नरेश चतुर्वेदी ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी उदित कुमार ने हमेशा प्राइवेट स्कूल संचालकों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और उनके निदान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उनका व्यवहार सभी के साथ सराहनीय रहा है। उनके कार्यशैली की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। समारोह की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजयवीर सिंह ने की एवं संचालन प्रवीण सोमानी ने किया ।
इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेश चैधरी, जिला उपाध्यक्ष नरेश चतुर्वेदी, कृष्णकांत कौशिक, पूर्वेंद्र शर्मा, देवकांत कौशिक, देवेश सिसोदिया, आरके सिंह जादौन, नावेद अंसारी, महेश यादव, आदित्य बघेल, रवि शर्मा, बृजेश यादव, रमेश चंद्र, जुनैद अख्तर, नीरज धनगर, जसवंत सिंह, कपिल कुमार, अजय शर्मा, तिलक सिंह, अमित सैनी, तस्लीम सरदार, रविंद्र सक्सेना, मनोज सिंह, भूपेंद्र यादव, शीलेंद्र चैहान, मुनेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर