सिकंदरराऊ – कस्बा में इस्थित केनरा व बड़ौदा बैंक की स्थिति काफी दयनीय है। कई माह से इन दोनों बैंको की शाखाओं में बैंक ग्राहकों की पास की एंट्री नहीं की जा रही है । जिसको लेकर बैंक ग्राहक बेहद परेशान है । ग्राहकों में बैंक कर्मियो के प्रति भारी रोष व्याप्त है । उल्लेखनीय है कि कस्बे के जी टी रोड स्थित केनरा एवं बड़ौदा बैंक के हालात बद से बरतर चल रहे है । बैंक कर्मी से लेकर अधिकारी ग्राहकों की समस्याओ को गंभीरता से नहीं ले रहे है । तीन माह से दोनो बैंको की शाखाओं में बैंक ग्राहकों की पासबुको में बैंक कर्मियो द्वारा कोई भी एंट्री नही की जा रही है । जिसको लेकर ग्राहक खासे परेशान है । जब ग्राहक संबंधित शाखा में अपनी पासबुक की एंट्री कराने को जाता है तो वह उक्त शाखा से मासूस होकर लौट आता है । ग्राहकों के लिए जटिल बन चुकी इस समस्या पर बैंक कर्मियो से लेकर अधिकारी भी गंभीर नजर नहीं आ रहे है । बैंक ग्राहक रामदास ने बताया कि वह पिछले तीन माह से केनरा बैंक में अपनी पास बुक पर एंट्री कराने को चक्कर लगा रहा है । किंतु आज तक उसकी पासबुक पर बैंक कर्मी द्वारा कोई एंट्री नही की गई है । वही कपिल कुमार का कहना है कि उसका खाता बड़ौदा बैंक में है और वह अपने खाते की स्थिति जानने के लिए पासबुक पर एंट्री कराने को बैंक की शाखा के करीब ढाई माह से चक्कर काट रहा है । पूर्व में पासबुक पर एंट्री करने को बैंक में मशीन थी । उक्त मशीन के खराब होते ही बैंक कर्मियो ने पासबुक पर एंट्री करना बंद कर दी है । जिससे खासी परेशानी हो रही है ।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
केनरा व बड़ौदा बैंक की स्थिति काफी दयनीय , तीन माह से नहीं हो रही पासबुक पर एंट्री
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email