Explore

Search
Close this search box.

Search

October 23, 2024 8:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

एकता मेडिकल का लाइसेंस सस्पेंड करने से दवा कारोबारियों में भारी आक्रोश

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दवा कारोबारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी: कार्यवाही अवैध, करूंगा भूख हड़ताल- भवतोष

हाथरस-2 जुलाई। जिला कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशियेसन द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री बृजेश पाठक के नाम कलेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया है और अलीगढ़ डी.एल.ए. द्वारा एकता मेडिकल स्टोर का पूर्वाग्रह व दुर्भावना से प्रेरित होकर इरादतन मेडिकल लाइसेंस को 7 दिन के लिए निलंबित किए जाने से दवा कारोबारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।।। जिला कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशियेसन द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के नाम कलेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर कहा गया है कि गत 15 अप्रैल को डी.एल.ए. अलीगढ़ का नोटिस एकता मेडिकल स्टोर के संचालक को 1 जून को प्राप्त हुआ, जिसमें ड्रग इंस्पेक्टर हाथरस द्वारा 3 अप्रैल को उक्त फर्म पर निरीक्षण किया जाना दर्शाकर कई कमियां पाए जाने का दावा किया गया। जबकि ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा उक्त तिथि में उक्त फर्म का कोई निरीक्षण ही नहीं किया गया तथा 30 मार्च को डीआई द्वारा उक्त फर्म का निरीक्षण किया गया था और सब कुछ ठीक मिला।निरीक्षण के समय डीआई द्वारा निरीक्षण आख्या की एक प्रति भी फर्म पर उपलब्ध कराई गई थी। डीएनए अलीगढ़ द्वारा जारी नोटिस का जवाब निर्धारित समय अवधि में साक्ष्यों सहित डाक के माध्यम से प्रेषित कर दिया गया। 1 जुलाई को उक्त फर्म पर पंजीकृत डाक द्वारा डी.एल.ए. अलीगढ़ द्वारा प्रेषित 7 जून जून के उल्लेखित पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उक्त फर्म का लाइसेंस डाक प्राप्ति से 7 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है और अवैधानिक तरीके से की गई इस उत्पीड़नात्मक कार्यवाही से जिले भर के दवा कारोबारी बेहद आक्रोशित है।। ज्ञापन में दवा कारोबारियों द्वारा मांग की गई है कि उक्त फर्म संचालक द्वारा दिए गए साक्ष्यों का अवलोकन कर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही को तत्काल निरस्त किया जाए।अन्यथा जिले भर के दवा कारोबारी अनिश्चितकाल के लिए दवा कारोबार को बंद रखने हेतु बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी उक्त डी.एल. ए. की होगी।। उक्त दवा फर्म एकता मेडिकल का अवैधानिक तरीके से लाइसेंस निलंबित किए जाने को लेकर जनपद के प्रमुख पर्यावरणविद् भवतोष मिश्न का कहना है कि ड्रग विभाग की कार्यवाही पूरी तरह से उत्पीड़नात्मक है और अधिकारी द्वारा किया गया कृत्य अवैधानिक है।उन्होंने कहा है कि इस तरह की कार्यवाही से व्यापारी वर्ग को बेवजह परेशान करने की मंशा है और उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि अगर जल्द ही प्रशासन द्वारा उक्त मामले में गंभीरता से कार्यवाही कर लाइसेंस को बहाल नहीं किया गया तो वह भूख हड़ताल के लिए बाध्य होंगें।। ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष दाऊदयाल शर्मा, दीपक शर्मा, राजवीर शर्मा, ह्र्देश वार्ष्णेय, अनिल शर्मा, राधेश्याम गावर,संजय धींगरा,मोहित अग्रवाल, अजय सारस्वत, अंकित अग्रवाल ,प्रमोद गौड़, पीयूष शर्मा, रविकांत पाठक, विनोद कुमार गर्ग, पवन वाष्र्णेय, रविंद्र सिंह, श्याम वार्ष्णेय, दीपक शर्मा, दीप सिकन्द्राराऊ, दिनेश गुप्ता, संदीप दीपक आदि तमाम दवा कारोबारी शामिल थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर