Explore

Search
Close this search box.

Search

July 27, 2024 6:23 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

अपनी समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधानों ने की बैठक

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

विकास खण्ड सासनी के सभागार में विकास खण्ड के समस्त ग्राम प्रधानों की एक आवश्यक बैठक ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष श्रीमती देवी चैधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, बैठक में ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम पंचायत में भुगतान से सम्बन्धित समस्यों पर विचार किया गया।
शुक्रवार को आहूत बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संविदा का अल्प मानदेय का कर्मचारी जिसका मानदेय प्रधान और सचिव देता है उसे भुगतान करने का प्राथमिक अधिकार देना पंचायतीराज की मंशा के विरुद्ध है। तथा इस अधिकार का दुरूपयोग कर पंचायत सहायक जनता निर्वाचित सम्मानित प्रधान को नीचा दिखाने तथा उसे अपने हित में जैसे अनुपस्थित रहना माने तरीके से कार्य करना या कार्य ही नहीं करना जैसे कृत्य कर सकते है। भुगता सचिव को करने का अधिकार पंचायतीराज एक्ट से मिला है। एक्ट में संशोधन करने का अधिकार सरकार और कैबिनेट को है। स्थानीय होने के कारण प्रधान और पंचायत सहायक में मतभेद होना स्वाभविक है। इस व्यवस्था का सभी प्रधान विरोध करते है। प्रधानों ने बैठक में कहा कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक में चन्द्रपाल सिंह छोड़ा गढौआ, वॉवी सिंह सीकुर अकबरपुर, रेनू देवी लहौर्रा, विजय सिंह सासनी देहात, सारिव खॉ गोपालपुर, बंटी सिंह रूदायन, कन्हैया लाल सिंघर्र, जय सिंह नगला गढू, संतोष कुमार खेड़ाफिरोजपुर, मानिक चन्द्र औदुआ, डौली देवी नगला लोका, जितेन्द्र सिंह खिटौली कटैलिया, ममता कुमारी शेखूपुर अजीत, डा० घनेन्द्रपाल सिंह जगीपुर, संजय कुमार सुमरतगढी, प्रधान अध्यक्ष देवी चैधरी कृष्णा देवी सठिया, संतोष कुमार ततारपुर मौहरिया, श्रीमती गीता देवी जसराना, श्रीमती पूनम समामई रूहल, श्रीमती सूरजमुखी तिलौठी, सोमेश सोलंकी सुसायत कला आदि प्रधान मौजूद थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर