Explore

Search
Close this search box.

Search

October 23, 2024 8:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

अग्रिम आयकर की प्रथम किस्त 15 जून तक जमा करने की अपील

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-12 जून। आयकर कार्यालय में अधिवक्ताओं व चार्टर एकाउंटेंट के साथ आयकर अधिकारी आशीष सक्सैना द्वारा आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत एवाई-2025 -26 के संबंध में एडवांस इनकम टैक्स जमा करने पर चर्चा की गई।
अधिवक्ताओं, चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से करदाताओं से अपील की गई कि जो करदाता अग्रिम टैक्स जमा करने के दायरे में आते हैं, तो उन्हें टैक्स की प्रथम किस्त को 15 जून से पूर्व जमा कर देना चाहिए। जिससे ब्याज आदि की कार्यवाही से बचा जा सके।
अधिवक्ताओं तथा चार्टर अकाउंटेंट द्वारा करदाताओं की अन्य समस्याओं को भी रखा गया। इनकम टैक्स पोर्टल पर आ रही समस्याओं के संबंध में वार्ता की। इस संबंध में आयकर अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग सदैव करदाताओं की समस्याओं को समाधान करने का पूरा प्रयास करता है, फिर भी हमारे स्तर पर जो भी समस्याएं होंगी, उसको हम प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का प्रयास करेंगे कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जो सीधे सीपीसी के द्वारा ही निस्तारित की जा सकती हैं। वहां हम लोग कुछ नहीं कर पाते, फिर भी जो भी समस्याएं हमारे स्तर की होगी। उनका समाधान शीघ्र करेंगे। बैठक में मुकेश कुमार अग्रवाल एड., विनोद कुमार अग्रवाल एड., प्रशांत वाष्र्णेय सीएमएस, प्रवीन बंसल एड., मनीष टालीवाल सीए, नितिन वाष्र्णेय सीए, लोकेश वाष्र्णेय सीए, आयकर निरीक्षक प्रशांत गहलोत व कर सहायक अभिनय सिंह तथा तेज प्रकाश मीणा, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे। अभिनय सिंह द्वारा बैठक का संचालन किया गया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर