Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 6:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

स्काउट गाइड ने कराई बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

श्री उमेश चंद कौशिक आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज हाथरस में भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद हाथरस के तत्वाधान में जनपद स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया।
आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला मुख्यआयुक्त उपशिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं पुष्पहार अर्पित कर किया गया। जिला मुख्ययुक्त ने प्रतिभागियों को आशीर्वाद देकर स्काउट और गाइड का उत्साहवर्धन किया कि पढ़ाई के साथ-साथ समाजसेवा के लिए आप सभी तैयार रहे। जिला मुख्ययुक्त के अंतिम कार्य दिवस के अवसर पर कार्यकाल की प्रशंशा करते हुए कहा कि आपके कार्यकाल में ही जनपद में प्रथम बार राज्य पुरस्कार शिविर, बेसिक और एडवांस कोर्स, बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता और प्री 0ए 0एल0 टी0 ट्रेनर जनपद को प्राप्त हुआ। डीओसी स्काउट धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सत्र 2023-24 में सर्वाधिक जनपद के माध्यमिक विद्यालय से 285 स्काउट-गाइड ने बीएसजी ज्ञान परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे। जिसमे संवर्गवार प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सम्मानित किया जा रहा है। परीक्षा मे सम्मिलित सभी स्काउट और गाइड को भी प्रतिभागिता प्रमाणपत्र दिया गया। इस अवसर पर जिला आयुक्त स्काउट दिलीप कुमार अमौरिया, डीओसी स्काउट, ट्रेनिंग काउंसलर, विकास, कौशिक, विकास कुमार, स्काउट मास्टर रमेश गौतम, योगेंद्र वार्ष्णेय, दीपक शर्मा, जिला स्काउट मास्टर बेसिक भगवान दास यादव, और गाइड कैप्टन बेसिक सुमन कुमारी, सहायक आईटी कॉर्डिनेटर रूपेश गौतम ने संयुक्त रूप से जिला मुख्ययुक्त उप शिक्षा निदेशकध्प्राचार्य डॉ0ऋचा गुप्ता व उप प्राचार्य शौकीन सिंह यादव प्रशासनिक अधिकारी ललित कुमार व सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार को शाॅल पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के स्काउट और गाइड उपस्थिति रहें।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर