Explore

Search
Close this search box.

Search

July 27, 2024 4:53 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

शिक्षकों एवं कार्मिकों की खेलकूद प्रतियोगिताएं 10 सेःटीमें घोषित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-7 मार्च। शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों एवं कार्मिकों की खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवर खेल महोत्सव 2024 का आयोजन 10 से 15 मार्च तक कराया जा रहा है। जिसमें हाथरस के शिक्षा विभाग के अनेक शिक्षक शिक्षिकाऐं कार्मिक प्रतिभाग करेंगे।
उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन के.एल. जैन इण्टर कालेज, सासनी के मैदान पर मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मण्डल द्वारा 11 मार्च को किया जायेगा। वहीं प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 15 मार्च को के.एल.जैन इण्टर कालेज सासनी के मैदान पर ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु आॅनलाईन पंजीकरण के माध्यम से गत वर्ष माह दिसंबर 2023 में इच्छुक खिलाड़ियों के पंजीकरण आंमन्त्रित किये गये थे। इसके माध्यम से प्राप्त पंजीकृत प्रतिभागियों हेतु 14-15 जनवरी एवं 28 जनवरी 2024 को ट्रायल आयोजित कराये गये थे। तदुपरान्त टीम कप्तानों के चयनोपरान्त टीमों का चयन किया गया है।
उक्त आयोजन में मुख्य रुप से क्रिकेट, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम की रुपरेखा में क्रिकेट (आयोजन स्थल-केएल जैन इ.का. सासनी एवं जिला स्टेडियम) आयोजन10 मार्च से 15 मार्च तक,
टीमों के नाम व कप्तान पूल ए-भाभा ब्लास्टर्स-मदन चैधरी,जोशीले ध्यानचन्द- डा. विकास कौशिक, पटेल यूनाईटर्स- अश्वनी शर्मा, कलाम लाॅन्चर्स- मानवेन्द्र सिंह,पूल बी-रमन इन्वेन्टर्स- डा. मनोज शर्मा,टेगोर टाईगर्स-अम्बुज जैन, मिल्खा मास्टर्स-सचिन शर्मा, चरक चार्जर्स- प्रवीन उपाध्याय हैं।।
बैडमिंटन पुरुष-(आयोजन स्थल- जिला स्टेडियम) आयोजन 12 मार्च से 13 मार्च तक, बैडमिंटन महिला- (आयोजन स्थल- जिला स्टेडियम) आयोजन 12 मार्च से 13 मार्च तक, टेबल टेनिस पुरुष- (आयोजन स्थल- जिला स्टेडियम) आयोजन 12 मार्च से 13 मार्च तक होंगे। उक्त जानकारी आयोजन सचिव अतुल कुमार वर्मा द्वारा दी गई है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर