Explore

Search
Close this search box.

Search

July 27, 2024 6:24 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

संविलियन विद्यालय समामई में मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आगरा अलीगढ रोड गांव समामई स्थित संविलियन विद्यालय में सासनी विज्ञान क्लब ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोको पायलट आनंद वर्धन एवं राज्यपाल द्वारा शिक्षकश्री सम्मान से सम्मानित सुजाता वर्धन रहे।
रविवार को आयोजित कार्रक्रम में आनंद वर्धन ने बच्चों को बताया कि स्वास्थ्य स्वच्छता पर निर्भर करता है। और स्वच्छता व्यक्तिगत एवं सामाजिक दो प्रकार की होती है। व्यक्तिगत स्वच्छता के आठ चरण हैं, वहीं सामाजिक स्वच्छता के अंतर्गत हमें अपने परिवेश को साफ सुथरा रखना चाहिए। इसके लिए नीले एवं हरे कूड़ेदान का प्रयोग करना चाहिए। सुजाता वर्धन ने बताया कि जब हमारा शरीर शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से मजबूत होता है तभी पूर्ण स्वस्थ कहलाता है। डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बताया सात अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन की नींव रखी गई थी इसीलिए हम 1950 से प्रतिवर्ष सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाते आ रहे हैं। इस बार की थीम मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार है। चित्रकला प्रतियोगिता में सिद्धिका, रिद्धिमा, भुवनेश, सेजल, मयंक, दृष्टि विजयी रहे। भाषण प्रतियोगिता में तनुज, कन्हैया, पवित्रा, जागृति, राधिका, रिचा, चिन्टू तथा जाग्रत ने अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी विद्यार्थियों को टॉफी, बिस्कुट, चॉकलेट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजकुमारी उपाध्याय, प्रभा शर्मा आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समन्वयक डा. पुष्पेंद्र सिंह ने तथा मंच संचालन इंजी.रणजीत सिंह ने किया।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर