Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 6:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिकन्द्राराऊ की घटना में बजरंगियों ने किया सहयोग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस के सिकन्द्राराऊ में भोले बाबा के सत्संग में हुए हादसे में जहां सौ से अधिक लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा वहीं घटना की जानकारी होते ही सासनी से बजरंगदल के पदाधिकारी एवं कार्रकर्ता सिकन्द्राराऊ पहुंच गये और घटना में घायलों को अस्पताल तक पहुंचाकर श्रमदान किया।
बता दें कि मंगलवार को जब विश्व साकार हरी (भोले बाबा ) अपना सत्संग कार्रक्रम समाप्त कर गंतव्य को जा रहे थे तभी लोगों में उनके चर्ण स्पर्श और दर्शन करने की होड लग गई। जिससे भगदड़ का माहौल पैदा हो गया और उसमें सौ से अधिक लोगों की जान चली गई। तथा हजारों लोग घायल हो गये। घटना की जानकारी होते ही बजरंगदल संगठन के जिला संयोजक मोहित बजरंगी व उनकी टीम के नगर संयोजक, पवन, जतिन, विष्णु, आकाश, गौराश, सत्यम, राहुल, हरिशंकर, मनोज, सचिन, विशाल, गौरव, शिवराम व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हर संभव प्रयास का भारी संख्या में घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुचाकर उनकी जान बचाई। जिला संयोजक ने बताया कि संगठन की ओर से घायलों के लिए खाने पीने का इंतजाम भी किया गया जिसमें नरेंद्र सिंह जिला मंत्री, कपिल जी संगठन मंत्री, मुकेश, सतबीर सिंह सासनी नगर संयोजक, सत्यम, शैलू समामई संयोजक सह संयोजक आदि मौजूद थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर