Explore

Search
Close this search box.

Search

October 6, 2024 2:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सासनी में धूमधाम के साथ निकली बीस वीं अक्रूर जी की शोभायात्रा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गत बर्षों की भॉति इस वर्ष भी शहर में को प्रेम अहिंसा एवं दया धर्म के प्रेणता एवं वाष्र्णेय कुल प्रर्वतक श्री अक्रूर जी महाराज की बीसवीं विशाल शोभायात्रा बैंड बाजों एंव भव्य झाकिंयो के साथ श्री वाष्र्णेय महासभा एवं समस्त वाष्र्णेय समाज द्वारा निकाली गई। कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रातः दस बजे पारस कालोनी स्थित गोला कुंआ मंदिर परिसर में यज्ञ यजमानों द्वारा बिधिवत रुप से आचार्य अतुल शर्मा ने वेदमंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ किया गया।
शुक्रवार को श्री अक्रूर महाराज की शोभा यात्रा का शुभारंम्भ गोला कुऑ महादेव मंदिर पारस कालोनी से शुरू होकर बजरिया, अयोध्या चैक, कन्या इण्टर कालेज मार्ग, मोहल्ला बिष्णुपुरी, आगरा अलीगढ राजमार्ग, बस स्टैण्ड, कमला बाजार, गॉधी चैक, पथवारी रोड से गोला कुंआ महादेव मंदिर पर समापन हुआ। इस दौरान भव्य झॉकिया एवं बैन्ड बाजों की मधुर भक्ति धुनों पर अनुयाई थिरकते नजर आ रहे थे, इससे माहौल भक्तिमय हो गया। शहर मे जगह जगह पुष्पवर्षा कर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। श्री अक्रूर जी महाराज की आरती वाष्र्णेय महासभा द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ के साथ की। शोभायात्रा से पूर्व ध्वजरोहण गोला कुंआ महादेव मंदिर पर लाला बाबू वाष्र्णेय द्वारा किया गया था। शोभयात्रा का उद्घाटन चेयरमैन राजीव कुमार वाष्र्णेय ने फीता काटकर किया। श्री अक्रूर जी रथ पूजन एवं आरती, मॉ काली पूजन, श्री गणेश पूजन, तथा शोभा यात्रा की समापन आरती कमेटी पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा की गई। इस दौरान चन्द्र प्रकाश वाष्र्णेय, गिरीश वाष्र्णेय घी वाले, नीरज वाष्र्णेय, कमल वाष्र्णेय चक्कू, निर्देश वाष्र्णेय, ममतेश वाष्र्णेय, वकील वाष्र्णेय, अभिषेक वाष्र्णेय, नरेश वाष्र्णेय दीपेश वाष्र्णेय, संजय वाष्र्णेय बडे़ल, राजेन्द्र वाष्र्णेय उर्फ राजू हलवाई, प्रधानाचार्य महेश कुमार वाष्र्णेय, दिनेश वाष्र्णेय, मनोज वाष्र्णेय, आशीष वाष्र्णेय, राजेन्द्र वाष्र्णेय बीमा वाले, सुभाषचन्द्र मसाले वाले, पुष्कर वाष्र्णेय, प्रवीन वाष्र्णेय, सभासद सुरेन्द्र वाष्र्णेय, आकाश वाष्र्णेय, दाऊदयाल वाष्र्णेय, ओमप्रकाश चैधरी, प्रदीप वाष्र्णेय, कृष्णकांत वाष्र्णेय कन्नू, नरेन्द्र वाष्र्णेय, रिशी वाष्र्णेय, अमित वाष्र्णेय, मोहित वाष्र्णेय, रामसरन वाष्र्णेय, गोपाल वाष्र्णेय, योगेश वाष्र्णेय, राजू सेठ, संजीव वाष्र्णेय, धीरेन्द्र गॉधी, अजय वाष्र्णेय, सूरज बाबू वाष्र्णेय, के अलावा वाष्र्णेय समाज के सैकडों लोग मौजूद थे। शोभायात्रा की सुरक्षा और शातिं व्यवस्था प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी, क्राइम प्रभारी विजयपाल सिंह, कस्वा इंचार्ज राजेश सरोज मय दलबल के संभाले हुए थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर