Explore

Search
Close this search box.

Search

October 26, 2024 1:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सासनी के भक्त करा रहे नरौरा में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

किसी भी मनुष्य की परिस्थितियां चाहे कितनी भी खराब हो वह हमेशा एक जैसी नहीं रहती, परिस्थितियां बदलती है, इसलिए मनुष्य को हिम्मत नहीं हारना चाहिए। भगवान कृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि ईश्वर कभी भी किसी व्यक्ति के साथ नाइंसाफी नहीं करता वह केवल उसको वही देता है जिसके लायक वह व्यक्ति है। चूंकि मनुष्य जीवन में कुछ भी स्थाई नहीं है, इसलिए किसी भी व्यक्ति को अधिक तनाव नहीं लेना चाहिए. हर प्रकार का दर्द खुशी क्षणिक मात्र होती है। यह सभी तब संभव है जब हमें श्रीमद्भागवत कथा श्रवण और पढने का मौका मिलता है।
शनिवार को उक्त बातें गांव सितहारी के भक्तों द्वारा नरौरा के टीला वाले आश्रम में कराई जा रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान कथा व्यास पण्डित राधे तन्नू शास्त्री जी महाराज श्री लाडली धाम आश्रम वृंदावन वाले ने कहीं। उन्हांेंने बताया कि श्रीमद्भागवत हमें जीवन दर्शन के साथ अध्यात्मिक, तथा मानसिक रूप से शुद्ध कर मोक्ष मार्ग प्रदान करती है। इस दौरान यज्ञाचार्य अवनीश भारद्वाज, परीक्षित ज्वाला प्रसाद दीक्षित तथा रानी के रूप में गायत्री देवी एवं यज्ञ यजमान श्रीमती रजनी शर्मा, तरुण शर्मा, प्रशांत दीक्षित, श्रीमती माधुरी दीक्षित, जितेंद्र दीक्षित, श्रीमती वंदना दीक्षित, योगेश दीक्षित-श्रीमती गरिमा दीक्षित, वहीं कथा अयोजन में गिरजा देवी, सोनी दीक्षित, नेहा दीक्षित, अनंत दीक्षित, वंश दीक्षित, शिवांग दीक्षित, मुदित दीक्षित, मौजूद थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर