भाजपा भले ही पूर्ण बहुमत में न आई हो मगर प्रधानमंत्री के पद पर नरेन्द्र दामोदर दास मोदी को ही सौंपा गया। इसे लेकर भाजपाईयों में भारी खुशी है। इस खुशी का इजहार करते हुए आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित रोडबेज बस स्टैंण्ड पर भाजपाईयों ने नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण करने के उपलक्ष में लोगों को प्रचंड गर्मी और लू के थपेडों से राहत दिलाने के लिए ठाकुर प्रेमपाल सिंह के नेतृत्व में शर्बत बांटा।
रविवार को शर्बत बांटते हुए ठाकुर प्रेमपाल सिंह सोलंकी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। वह एक कुशल शासक होने के साथ अटूट सनातनी है। यदि देश को समृद्धशाली बनाना है तो ऐसे प्रधानमंत्री का होना अति आवश्यक है। इस दौरान राहगीरों को मीठा शर्बत पिलाकर गर्मी और लू से राहत दिलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर ध्रुव शर्मा, सोमेश सोलंकी, संजय कुशवाहा, पीके चैधरी, प्यारेलाल, जगर्भन सिंह तोमर, रविकांत शर्मा, अनुज पाठक, देवेश पचैरी, विपिन कुमार जैन, अंशुल शर्मा, विमल कुमार आदि तमाम भाजपाई मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बांटा शर्बत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email