Explore

Search
Close this search box.

Search

December 8, 2024 1:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हाइवे पर बाइक सवारों को बचाने के चलते टाटा 407 पलटी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकंदराराऊ – एनएच 91 के एटा रोड स्थित गांव उमरावपुर समीप बीती रात बाइक सवारों को बचाने के चलते एक टाटा 407 डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर पलट गई । हादसे में टाटा 407 का चालक चुटेल हो गया । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर की मदद से पलटी हुई टाटा 407 को हाइवे से हटवाया। शुक्रवार की रात्रि को एक टाटा 407 सेनेटरी का सामान लादकर एटा की ओर जा रही थी । जैसे ही टाटा 407 गांव उमरावपुर के निकट पहुंची । तभी बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में टाटा 407 डिवाइडर से टकरा गई । जिससे अनियंत्रित होकर टाटा 407 हाइवे पर पलट गई । हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई । टाटा के हाइवे पर पलटते ही उसमे लदा माल सड़क पर बिखर गया । जिससे हाइवे पर जाम लग गया । मामले की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइवे पर पलटी टाटा को ट्रैक्टर की मदद से हटवाया । जिसके बाद हाइवे पर वाहनों का आवागमन पुनः सुचारू हो सका

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर