Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 9:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

महिला जिला अस्पताल का सीएमओ ने किया निरीक्षणःनिर्देश

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-21मई। स्वास्थ्य सेवाएं एवं व्यवस्थाओं को लेकर आज सुबह मुख्य जिला चिकित्साधिकारी डा. मंजीत सिंह द्वारा जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। जहां मुख्य चिकित्सा अधीक्षिक जिला महिला चिकित्सालय एवं अन्य स्टाफ उपस्थित मिला।
मुख्य जिला चिकित्साधिकारी ने सर्वप्रथम गर्भवती माताओं एवं नवजात बच्चों को लगने वाले टीके के सम्बन्ध में टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया गया, जहां एएनएम कु. दीपिका शर्मा टीके लगाते हुए उपस्थित मिलीं। जानकारी करने पर बताया गया कि प्रतिदिन लगभग 40-45 टीके लग जाते हैं। परिवार नियोजन कक्ष में फैमिली प्लानिंग काउंसलर श्रीमती चन्द्रकांता शर्मा काउंसलिंग करते हुए उपस्थित मिलीं, उन्हें काउंसिलिंग से सम्बन्धित समस्त दस्तावेज संरक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।
के.एम.सी.वार्ड एवं एस.एन.सी.यू. वार्ड के निरीक्षण के समय स्टाफ नर्स सुश्री प्रीती जादौन उपस्थित मिलीं, जिनके द्वारा एप्रैन नहीं पहना गया था और सीएमओ द्वारा उन्हें ड्यूटी पर अनिवार्य रूप से एप्रैन पहनने हेतु निर्देशित किया गया। 11 बच्चें एस.एन.सी.यू.वार्ड में भर्ती मिले, अन्य व्यवस्था संतोषजनक मिलीं।
औषधि कक्ष के निरीक्षण के समय उदयपाल सिंह चीफ फार्मासिस्ट व अन्य स्टाफ उपस्थित थे। दवाईयों के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि दवाईयां प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। स्टाफ द्वारा ओपीडी पर्चे बनाये जा रहे थे। जानकारी करने पर स्टाफ द्वारा बताया गया कि कल 20 मई को 250 ओपीडी पर्चे बनाये जा चुके थे एवं प्रतिदिन लगभग 300-350 ओपीडी पर्चे बन जाते हैं। एन.आर.सी.कक्ष के निरीक्षण के समय डा. सूर्यप्रकाश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बागला संयुक्त जिला चिकित्साल भी उपस्थित थे। कक्ष में स्टाफ नर्स मनोज शर्मा एवं डाईटिशियन- श्रीमती पारूल जौहरी उपस्थित मिलीं। इनके द्वारा एप्रैन नहीं पहना गया था। स्टाफ को तत्काल ड्यूटी समय पर एप्रैन पहनने हेतु कड़ाई से निर्देशित किया गया। वर्तमान में एन.आर.सी.कक्ष में 7 बच्चें भर्ती मिलें एवं कल 2 बच्चों को रेफर किया गया था।
आयुष्मान वार्ड के निरीक्षण के समय वार्ड में 7 मरीज भर्ती मिले, मरीजों से चिकित्सा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की होने वाली समस्या के बारे में जानकारी करने पर स्थिति संतोषजनक मिली। जिला चिकित्सालय में संचालित लैब में एलटी दिलीप शर्मा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित मिले। जानकारी करने पर बताया गया कि आज निरीक्षण के समय तक कुल 23 जांचें की जा चुकी थीं एवं प्रतिदिन लगभग 200-250 जांचे की जाती हैं। लैब में समस्त व्यवस्थाऐं संतोषजनक मिलीं।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर