Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 11:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

चुनाव को लेकर पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान: 190 के चालान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस- 27 मार्च।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी त्यौहार व लोकसभा चुनाव आदि के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा थाना चंदपा क्षेत्र के नगला भुस तिराहा पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी त्यौहार व लोकसभा चुनाव आदि के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी यातायात हिमांशु माथुर द्वारा मय यातायात पुलिस के विशेष वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया । जिसके क्रम में थाना चंदपा क्षेत्र के नगला भुस तिराहा पर चैकिंग अभियान चलाकार बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आदि वाहनों की चेकिंग की गई । यातायात नियमों के उल्लंघन पर करीब 190 चालन किये गये ।। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई । क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क पर चलते समय हमेशा दो पहिया वाहन पर हेलमेट व चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर चलें, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलायें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें, वाहनों में काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें, गलत दिशा में न चलें । दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर