Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 9:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

कोई भी ऐसा कार्य या आचरण न करें जिससे सत्यनिष्ठा पर उंगली उठ सके-अर्चना वर्मा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश


हाथरस-29 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं निष्पक्षपूर्ण ढंग से संम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में चल रहे मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के द्वितीय दिन जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने प्रशिक्षण कक्ष में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय से मॉक पोल, चैलेंजिंग वोट, टेंडर वोट, मॉक पोल सर्टिफिकेशन, वीवीपैट, सीयू, बीयू के कनेक्शन आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी करते हुए समस्त कार्मिकों को ईमानदारी पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अपने अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कार्मिकों की अहम भूमिका बताते हुए टीम भावना से निर्विघ्न मतदान सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी निभाने पर जोर देते हुए सभी मतदान कार्मिकों से कहा कि मतदान के दिन मॉक पोल सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है, जिसमें उपस्थित समस्त मतदान कार्मिकों एवं तैनात ऐजेटों के हस्ताक्षर कराना अनिवार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये यदि अभी कोई शंका है तो उसका निवारण अवश्य कर लें। पीठासीन हैण्डबुक में मतदान कराने हेतु समस्त प्रक्रिया दर्ज है जिसका अध्ययन गहनता पूर्वक कर लें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए मतदान की सभी प्रक्रियाओं के बारे में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि मतदान के दौरान वह कोई भी ऐसा कार्य या आचरण न करें जिससे उनकी सत्यनिष्ठा पर उंगली उठ सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान में पीठासीन अधिकारी की अहम भूमिका बताते हुए उन्हें निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारी की अहमियत को समझकर प्रशिक्षण के दौरान मतदान से संबंधित सभी जरूरी प्रक्रियाओं के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल करें ताकि सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिये उन्हें कोई असुविधा न हो। उन्होंने परियोजना निदेशक को प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर