Explore

Search
Close this search box.

Search

October 6, 2024 4:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 2 शातिर गिरफ्तार: 15 बाइकें बरामद

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कोतवाली सदर पुलिस व एसओजी पुलिस टीम की संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही

हाथरस-25 मई। कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्जनपदीय 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और इन शातिर वाहन चोरों में एक बीटेक किया हुआ मैकेनिकल इंजीनियर भी शामिल है तथा पुलिस ने इनके कब्जे, निशादेही से चोरी की 15 मोटरसाईकिलें व 1 किलो 100 ग्राम अवैध नशीला पाउडर बरामद किया है।
आज पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया के जनपद में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए श्री बी.सी. झूरिया स्कूल के पास मैंडू रोड से 2 अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिनके कब्जे/ निशादेही से चोरी की 15 मोटरसाईकिलें व एक किलो 100 ग्राम अवैध नशीला पाउडर बरामद हुआ है।
पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार शातिर वाहन चोरों द्वारा पूछताछ में जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि अनिकेत उर्फ अंकुर ने मथुरा से बी.टेक (मैकेनिकल) की पढाई की है तथा मुंबई में ट्रांसपोर्ट का काम करता है तथा ज्यादातर बोरीवली मुंबई में रहता है। आरोपी अनिकेत हाथरस व अन्य आसपास के जनपदों में घटनाऐं कर वापस मुंबई भाग जाता है। आरोपी अनिकेत उर्फ अंकुर अपने साथी प्रशान्त के साथ मिलकर जनपद हाथरस के विभिन्न थाना क्षेत्रों से स्कूटी, मोटरसाईकिलंे चोरी करते हैं। जिसके उपरान्त चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बेच देते है । मोटरसाइकिल बेचने से जो भी रूपये प्राप्त होते है उन्हे आपस में बराबर-बराबर बाँट लेते हैं और अपने शौक मौज में खर्च करते हैं। गिरफ्तार शातिरों के कब्जे निशादेही पर जनपद से चोरी की हुई मोटरसाइकिल बरामद हुई हंै। जिनमें से बरामदशुदा 5 मोटरसाइकिलों के संबन्ध में कोतवाली सदर पर अभियोग पंजीकृत है। शेष बरामद मोटरसाइकिलांे के संबन्ध में पुलिस द्वारा शातिरों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शातिर किस्म के अपराधी है तथा पूर्व में जेल भी जा चुके हैं। जिनमें शातिर अनिकेत उर्फ अंकुर के विरूद्ध जनपद में हत्या, चोरी, लूट, नकबजनी, चैथ वसूली, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि विभिन्न धाराओं मे करीब 3 दर्जन अभियोग पंजीकृत है तथा प्रशान्त उर्फ दीपू के विरूद्ध जनपद हाथरस व मथुरा में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हंै। गिरफ्तार शातिर अनिकेत उर्फ अंकुर पुत्र हरिओम निवासी सुखराम कालोनी चैबे वाला महादेव व प्रशान्त उर्फ दीपू पुत्र सुमन कुमार निवासी कृष्णा नगर कालोनी चैबे वाला महादेव हैं।
पुलिस टीम द्वारा इनसे जो मोटरसाइकिलें बरामद की गई है उनमें मोटर साईकिल रायल इन्फिल्ड 350, अपाचे को ई चालान एप की मदद से चैक किया गया तो अपाचे का नं. यूपी 86 एसी/4519, होन्डा लीवो यूपी 86 एए/9238, बजाज डिस्कवर, होन्डा साईन न. यूपी 86 एबी/ 5516 , हीरो स्पलैन्डर न.- यूपी 86 एबी 9205, हीरो होन्डा सीडी डीलक्स न. यूपी 86 एफ/9257, प्लेटिना न.- यूपी 80 डीबी/8768, टीवीएस विक्टर, हीरो सीडी डीलक्स न.-डीएल 3 एसएटी/2349, स्कूटी होन्डा एक्टिवा न.-एचआर 32 जी/ 4703, टीवीएस अपाचे न.- डीएल 2 एसएम/5476, बुलेट 350 न-एचआर 07 पी/5725, हीरो एचएफ डिल्क्स न.-यूपी 86 एजे/ 0950, हीरो स्पलेन्डर रंग काला बिना नम्बर तथा एक किलोग्राम 100 ग्राम अवैध नशीला पाउडर (डायजापाम) बरामद हुआ है।
कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी पुलिस टीम की उक्त सफलता पर पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल द्वारा पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर विजय कुमार मय टीम, निरीक्षक गिरीशचन्द्र गौतम प्रभारी एसओजी मय टीम शामिल थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर