सिकन्द्राराऊ- 22 नबम्बर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आज हमसफर एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी आ गई । जिसके कारण ट्रेन के पहियों से धुंआ उठने लगा । जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया । आनन फानन में ट्रेन को रेलवे स्टेशन पर रोका गया और रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 45 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही ।। कस्बा स्थित सिकन्द्राराऊ रेलवे स्टेशन पर आज हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन मथुरा से कासगंज जा रही थी । ट्रेन में मौजूद टीटीआई पवन मीणा को बी-1 कोच से जलने की गंध महसूस हुई और पहियों से धुंआ उठता दिखा । उन्होंने तत्काल एसीसीआई स्टाफ को बुलाया और ट्रेन का निरीक्षण कराया। ट्रेन के अंदर तो कुछ नही था लेकिन बोगी के नीचे तेज धुआं उठ रहा था । उन्होंने रेलवे के इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद ट्रेन को आनन फानन में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को प्लेट फार्म नंबर एक पर रुकवाया गया । ट्रेन रेलवे स्टेशन पर करीब 45 मिनट तक खड़ी रही । इस दौरान रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टाफ भी पहुंच गया । जांच में पता चला कि ब्रेक बाइंडिंग जाम होने के कारण हॉट एक्सल की समस्या हुई, जिससे पहियों में तेज धुआं उठ रहा था। ट्रेन को 45 मिनट बाद सुरक्षित तरीके से रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी गई।
लेटेस्ट न्यूज़
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
November 26, 2024
6:21 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में आई तकनीकी खराबी:45 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email