बृजवासी एकता मंच के बैनर तले कस्बा मुरसान में पहली बार
हाथरस 24 मई। आधुनिकता एवं फैशन के युग में गरीब निर्धन बेटियों के हाथ पीले करने के लिए समाजसेवी युवाओं द्वारा गठित बृजवासी एकता मंच के बैनर तले सर्व समाज की बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह वृहद स्तर पर आगामी 15 जुलाई को आयोजित होगा। जिसमें तमाम बेटियों के हाथ पीले कर उन्हें दांपत्य बंधन में बांधा जाएगा और विशाल सर्व समाज के सामूहिक विवाह समारोह की जोरदार तैयारी शुरू हो गई है।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं मुरसान के पूर्व चेयरमैन रजनेश कुशवाहा तथा संयोजक एवं अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामू कुशवाहा ने बताया है कि बृजवासी एकता मंच के बैनरतले सर्व समाज की बेटियों का विशाल सामूहिक विवाह समारोह 15 जुलाई को भढ़रिया नवमी को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्व समाज के विशाल सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है तथा उक्त सामूहिक विवाह समारोह में गरीब, निराश्रित, विधवाओं की पुत्रियों के विवाह की व्यवस्था निशुल्क रखी गई है।
उन्होंने बताया कि सर्व समाज का सामूहिक विवाह समारोह 15 जुलाई बढ़रिया नवमी पर कस्बा मुरसान में आयोजित होगा। बृजवासी एकता मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थल वैष्णवी गार्डन ब्लॉक रोड कस्बा मुरसान पर आयोजित होगा।
कार्यक्रम संयोजक रजनेश कुशवाहा पूर्व चेयरमैन मुरसान व डॉ. रामू कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने बताया कि प्रथम बार हम लोग सर्व समाज के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर रहे हैं। शादी विवाह में होने वाले फिजूल खर्च को रोकने तथा दहेज प्रथा पर अंकुश लगाने के लिए सामूहिक विवाहों का आयोजन एक सर्वोत्तम उपाय है और इसी कार्यक्रम में गरीब, निराश्रित, विधवाओं की पुत्रियों का विवाह भी बृजवासी एकता मंच निशुल्क करेगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 जुलाई है। अन्य जानकारी हेतु सर्वसमाज के लोग कैंप कार्यालय डॉक्टर गली निकट अशोक टॉकीज सीयल खेड़ा पर संपर्क कर सकते है।