Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 8:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

सत्संग हादसा में दिवंगतों के परिवारों से मिले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

परिजनों को दी सांत्वनाःदिया मदद का आश्वासन


हाथरस- 9 जुलाई। सिकन्द्राराऊ के एटा जीटी रोड स्थित गांव फुलरई मुगलगढ़ी पर गत 2 जुलाई को घटित सत्संग हादसा में अपनी जान गंवाने वाले भक्तों के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए केंद्रीय एंव प्रदेश के राजनेताओं, मंत्रियों, सांसद, विधायक आदि का आना जाना लगातार बना हुआ है और आज केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री एवं आरपीआई (अठावले) वाले के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले भी मृतकों के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना देकर उनकी हर संभव मदद करने आश्वासन दिया।
उक्त सत्संग हादसा के बाद हादसे में जान गंवाने वाले करीब 123 भक्त व अनुयायियों के घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने व उनके दुख साझा करने के लिए केंद्र व प्रदेश के तमाम राजनेता, मंत्री, सांसद, विधायक आदि का आना-जाना लगा हुआ है और अभी तक उक्त हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी तथा आगरा अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा नेता विपक्ष राहुल गांधी, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद, भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता राकेश टिकैत, आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर सहित तमाम नेताओं द्वारा घायलों व मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी गई।साथ ही उनकी मदद का आश्वासन दिया गया।
इसी क्रम में आज केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री एवं आरपीआई अठावले के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले भी शहर के नवीपुर विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क पर पहुंचे। जहां पर उक्त हादसे में जान गंवाने वाली तीन महिलाओं के परिजनों से मिले और जहां उन्होंने उनसे घटना के बारे में जानकारी ली। वही उन्होंने घटना पर भारी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढ़स बंधाया और पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि वह प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलकर वार्ता करेंगे और मुआवजा बढ़वाने के साथ-साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवारों को मिले तथा जिन लोगों पर आवास नहीं है, उन्हें आवास आदि दिलाए जाने हेतु वार्ता करेंगे।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, सांसद अनूप प्रधान, वरिष्ठ भाजपा नेता रामवीर सिंह भैयाजी, भाजपा शहर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय, मंडल अध्यक्ष नीरेश कुमार सिंह ,सभासद नन्हे ठाकुर व अतुल चैधरी आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर