Explore

Search
Close this search box.

Search

October 26, 2024 2:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटलाईजेशन बहुत आवश्यक है-डा. उमाशंकर शर्मा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

विद्यालय संचालकों को स्मार्ट चेंजर संस्था ने तकनीकी शिक्षा रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डिजिटल बोर्ड की दी जानकारी


हाथरस- 28 जून। शिक्षा के क्षेत्र में डिजीटल एजूकेशन का महत्व है और बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी सुविधा देने वाली संस्था स्मार्टचेजर प्रा.लि. ने डिजीटल एजूकेशन अवेयरनेस ईवेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था ने तकनीकी शिक्षा रोबोटिक्स, आर्टीफिसियल इण्टेलीजेन्स, डिजीटल बोर्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर स्मार्ट चेजर के डायरेक्टर अजीत जैन एवं दुष्यंत जैन द्वारा स्मार्ट चेजर का आगामी विजन बताते हुए कहा कि शिक्षा बच्चों के लिये आसान एवं सरलता से सिखाने का कार्य विगत 8 वर्षों से सफलता पूर्वक कर रही है। उन्होने बताया कि संस्था स्कूलों में रोबोटिक्सव आर्टीफिसियल लेब तथा डिजीटल बोर्ड उपलब्ध कराती है।
समारोह में सीबीएसई स्कूल मैनेजमैन्ट एसोसियेशन के जिलाध्यक्षव प्रमुख शिक्षाविद मुख्य अतिथि डाॅ. उमाशंकर शर्मा (लाॅर्ड) ने कहा कि आज के आधुनिक समय में हर क्षेत्र में डिजीटल सेवाओं को बढावा दिया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में डिजीटलाईजेशन बहुत आवश्यक है, जो कि भविष्य का आधार है। उन्होने सभी स्कूल संचालकों से अपील करते हुए कहा कि आर.पी.एम.स्कूल में स्मार्ट चेजर के माध्यम से यह सेवा पहले से ही दी जा रही है और अन्य सभी स्कूलों को, बच्चों के भविष्य के लिये स्मार्ट चेजर की तकनीकी सेवाओं का लाभ लेना चाहिए।
इस अवसर पर सीबीएसई स्कूल मैनेजमैन्ट एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष डाॅ. उमाशंकर शर्मा (लाॅर्ड), सचिव ए.पी.सिंह, उपाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार गुप्त, प्रमोद कुमार अग्रवाल, विकास सिंह, राजकुमार सिंह, सुचेता जॉन, श्रीमती कृष्णा गुप्ता, डा. जितेंद्र कुमार शर्मा, विशाल दीक्षित, प्रदीप कुमार सेंगर, जे.पी.सिंह, अप्सा के जिलाध्यक्ष मितेश वाष्र्णेय और स्मार्ट चेजर के मार्गदर्शक राजकुमार जैन आदि उपस्थित थे।

 

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर