Explore

Search
Close this search box.

Search

November 8, 2024 4:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

वेद भगवान शिविर में परंपरानुसार कार्यक्रमों का हो रहा निर्वहन: जलभराव समस्या के निदान की मांग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-14 सितंबर। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में संचालित श्री वेद भगवान शिविर में लगातार 3 दिन तक बारिश होने के कारण श्री वेद भगवान शिविर में जलभराव होने के उपरांत भी निरंतर परंपरा अनुसार प्रातः काल वेदार्चन ,वेदपाठ, हवन यज्ञ तथा सांयकाल पूजन अर्चन, आरती, वंदन की परंपरा का निर्वाहन वर्षा होते हुये किया जा रहा है।
मेला श्री दाऊजी महाराज के मजिस्ट्रेट एवं श्री वेद भगवान के समन्वयक नीरज कुमार शर्मा उप जिलाधिकारी तथा मेला मजिस्ट्रेट व शासन प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि श्री वेद भगवान शिविर में जलभराव की समस्या का निराकरण करायें। ताकि अग्रिम एंव रात्रि के कार्यक्रमों को क्रियान्वित किया जा सके।
श्री वेद भगवान के मर्यादा का पालन करते हुए श्री वेद भगवान शिविर में प्रातः काल वेदार्चन, वेदपाठ, हवन यज्ञ आचार्य जितेंद्र मोहन वशिष्ठ, पं. रंजन कुमार पचैरी, पं. जयशंकर पाराशर द्वारा निरंतर वर्षा होने के उपरांत भी परंपरा का पालन किया जा रहा है। मेला में श्री वेद भगवान शिविर ऐसा शिविर है जहां वर्षा होने के बाद भी परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। इसी प्रकार कोरोना काल में भी वर्ष 2020 एवं वर्ष 2021 में भी परंपरा का निर्वहन किया गया था।
श्री वेद भगवान सनातन धर्मसभा द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही रात्रि के कार्यक्रमों को भी क्रियान्वित किया जाए। जब तक भक्तजनों के बैठने हेतु उचित व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक रात्रि के कार्यक्रम संभव नहीं है।।
सभा के महोत्सव सभापति पं. उमेशचंद्र शर्मा अध्यक्ष तथा पदाधिकारी व सदस्य इस समस्या का निराकरण करने का प्रयास कर रहे है।
श्री वेद भगवान सभा के मुख्य व्यवस्थापक पं. सत्येंद्र स्वरुप शर्मा फौजी द्वारा सभी भक्तजनों से अनुरोध किया है कि दाऊजी महाराज से प्रार्थना करें कि इस समस्या का निराकरण करें।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर