Explore

Search
Close this search box.

Search

October 7, 2024 12:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

विकास कार्य न होने पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


सिकंद्राराऊ-4 मई। क्षेत्र के गांव नगला मसंद में विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने आज प्रदर्शन कर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। गांव नगला मसंद के ग्रामीणों में विकास कार्य न होने से नाराजगी है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। ग्रामीणों का कहना है कि आज तक गांव में नाली का निर्माण नहीं हुआ है । खरंजा भी ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर कराया है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि गांव में जलभराव हो रहा है। इस वजह से दुर्घटना का भय भी बना रहता है। छोटे छोटे बच्चे कीचड़ में होकर पढ़ने को जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय तो सभी राजनेताओं को मतदाताओं की याद आती है। चुनाव के बाद नेता मतदाताओं को भूल जाते है। इसलिए इस बार लोकसभा चुनाव में गांव के लोग मतदान नही करेगे। ग्रामीणों ने अपने हाथंांे में इस बार 400 पार नहीं बहिष्कार जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां ले रखी थी। चुनाव बहिष्कार में गांव की महिलाएं भी शामिल थी। विकास कार्य न होने पर ग्रामीण मतदान न करने की चेतावनी भी दे चुके है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर