Explore

Search
Close this search box.

Search

October 26, 2024 2:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लंबित व शेष निर्माण कार्यों को तत्काल गुणवत्ता के साथ करें पूर्ण: रैंकिंग में कोई विभाग ना रहे पीछे

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस- 12 जून। सी.एम. डैशबोर्ड के अंर्तगत विकास एवं निर्माण कार्यों की पूर्ण/अपूर्ण परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने लंबित/अवशेष निर्माण कार्यों को तत्काल गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को अपने-अपने कार्यालयों में विद्युत सुरक्षा एवं अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जाँच निर्धारित मानक के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि अनावश्यक दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण योजना शासन के शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है। समस्त विभागाध्यक्ष निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पौध रोपण किये जाने हेतु समस्त तैयारियाँ ससमय करने के साथ ही उनकी देखभाल/सुरक्षा की उचित व्यवस्था करने निर्देश दिए।उन्होने समस्त विभागाध्यक्षों को नये निर्माणाधीन भवनों में शत प्रतिशत रैनवाटर हार्वेस्टिंग/सोकपिट बनाने के साथ ही पूर्व मे बने सरकारी भवनों में भी सोकपिट बनवाये जाने के निर्देश दिए।।
जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करें। सी.एम. डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों यथा अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग तथा समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी विभाग रैंकिंग में पीछे ना रहे अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन सुचितापूर्ण ढंग से करते हुए शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनमानस तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को जनपद में कराये जा रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण करने तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सी.एम. डैशबोर्ड के अंतर्गत रू0 एक करोड़ से अधिक लागत की पूर्ण/अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को अवशेष कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सीएमएस, प्रधानाचार्य आई.टी.आई., जिला उद्यान अधिकारी, श्रम परिवर्तन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई/विद्युत/जल निगम तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर