Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 8:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों को दी आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस- 21 अक्टूबर।अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन,पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-5 के विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति मे आज डॉ. किरन कश्यप (ताईक्वानडो ट्रेनर) द्वारा थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत सेन्ट फ्रान्सिस स्कूल मे आत्मरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण (मार्शल आर्ट की टैक्निक) कार्यशाला का आयोजन कर छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रैनिंग दी गयी व विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित कल्याणकारी योजनाओं आदि की जानकारी दी गई एवं पम्पलेट वितरित किये गये ।।

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ, पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ परिक्षेत्र प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा “मिशन शक्ति” अभियान के पंचम चरण के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से सेन्ट फ्रान्सिस स्कूल में सेन्ट फ्रान्सिस इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इन्टर कालेज ,बागला इन्टर कालेज व महात्मा गाँधी कालेज की लगभग 500 बालिकाओं/छात्राओं को प्रशिक्षक डॉ. किरन कश्पय ( ताईक्वांडो ट्रेनर,आगरा) द्वारा आत्मरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण ( मार्शल आर्ट की टैक्निक ) की ट्रैनिग दी गयी । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट शिव कुमार शर्मा,थाना प्रभारी महिला थाना श्रीमती निशा रानी,प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र निरीक्षक श्रीमती सुनीता मिश्रा, जनपद की एंटी रोमियों टीम के पुलिस कर्मी, स्कूल का स्टाफ,छात्राएं मौजूद थीं ।। कार्यशाला के दौरान डॉ. किरन कश्यप द्वारा बालिकाओं/छात्राओं व पुलिस कर्मियों को सेल्फ डिफेंस की बारीकियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा विपरीत परिस्थितियों में अपने कौशल के माध्यम से आत्मरक्षा(सेल्फ डिफेंस) के गुण सिखाये गए । इसी क्रम मे छात्राओं/बालिकाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर तथा महिला सशक्तिकरण से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किये गये तथा सभी को साइबर अपराध एवं उससे बचाव के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी ।। इसी क्रम में छात्राओं/महिलाओं को बताया गया कि कभी भी आवश्यकता पडने पर सम्बन्धित थाना/एण्टी रोमियों टीम व उ.प्र.पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं/बालिकाओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर बेझिझक कॉल करना चाहिए । छात्राओं/महिलाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाया गया एवं महिला अधिकारों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । साथ ही सभी छात्राओं/महिलाओं को अवगत कराया गया कि थानो में महिलाओ की सुरक्षा/सहायता हेतु एक महिला हेल्पडेस्क बनाया गया है, जहाँ पर महिलाकर्मी द्वारा महिलाओ की शिकायत सुनी जाती है । जनपद के विभिन्न थानों की एन्टी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर मनचलों द्वारा छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए अभियान चलाया गया एवं संदिग्धों की चेकिंग की गयी । इसके साथ ही मौजूद छात्राओं/महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के पैम्फलेट्स वितरित कर यू.पी. पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा सम्बन्धी चलायी जा रही हेल्पलाइन नम्बर तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही सभी छात्राओं/महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा छात्राओं/महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर