Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 8:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

मिनी बस का फटा टायर, अनियंत्रित होकर खाई में पलटी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

20 यात्री हुए घायल, 4 को सीएचसी से किया रेफर:नोएडा से यात्रियों को लेकर फर्रुखाबाद जा रही थी बस

सिकंदराराऊ । शुक्रवार की देर शाम को यात्रियों को लेकर नोयडा से फर्रुखाबाद जा रही मिनी ट्रेवल बस का अगला टायर एनएच 91 के एटा रोड स्थित गांव जिमिसपुर के निकट अचानक फट गया । जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए हाइवे के दूसरे किनारे पर जाकर खाई में पलट गई । हादसे में बीस यात्री घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया । जहां से चिकित्सकों ने चार यात्रियों की हालत नाजुक होने पर उन्हें अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया।
नोएडा के गांव जलपुरा से एक मिनी ट्रेवल बस यात्रियों को लेकर शुक्रवार की देर शाम को फर्रुखाबाद जा रही थी । जैसे ही बस एटा रोड के गांव जिमिसपुर के समीप रात्रि आठ बजे करीब पहुंची। तभी उसका अगला टायर अचानक फट गया । जिससे बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को तोड़ते हुए हाइवे की दूसरी साइड जाकर गहरी खाई में जाकर पलट गई । बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई । हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई । कुछ यात्रियों ने तो बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह, उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालकर उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी पहुंचाया। बस में कुल तीस यात्री थे । जिन में बीस घायल हो गए। हादसे में वकील पुत्र सूबेदार निवासी गांव हबेली जिला मैनपुरी, नजाकत अली पुत्र नवी बक्स निवासी हल्द्वानी ग्रेटर नोएडा, मुश्तान खान पुत्र सादिक खान, अनवार पुत्र रोशन, शाहरुख खान पुत्र दिलाबर, विलाबल पुत्र फतेहजान, आसिफ जान पुत्र शौकीन खान, समीर पुत्र अशफाक, अशफाक खान पुत्र मुन्ना, जाहिद पुत्र अशफाक, मुन्ना जान पुत्र फतेह जान, सफी पुत्र लतीफ, सब्बो पुत्री शमी निवासीगण बदनपुर दिल्ली घायल हो गए । सीएचसी से हालत गंभीर होने पर अशफाक खान, मुन्नाजान, समीर, अनवार को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर