Explore

Search
Close this search box.

Search

October 26, 2024 3:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मजदूर के परिवार को दिलायें 10 लाख मुआवजा: करें कार्यवाही

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-26 जून। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड स्थित गांव नगला सड़क में कल निर्माणाधीन मकान पर कार्य करने के दौरान बिजली विभाग की लापरवाही से हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवा मजदूर की दर्दनाक मौत हो जाने पर पीडित परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा व आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई है।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मजदूर की मृत्यु के प्रकरण में एक रिर्पोट बनाकर अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को भेजते हुए लिखा है कि मनोज (26 वर्ष) पुत्र भूरीलाल विद्यानगर कोतवाली हाथरस गेट उ.प्र. मजदूरी का कार्य करता है। 25 जून मंगलवार को वह नगला सडक निवासी रामकुमार के निर्माणाधीन मकान की छत पर काम कर रहा था। छत के ऊपर काफी नीचे से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे झुलसकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई और मजदूर की मौत से पूरा परिवार तहस नहस हो गया। एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने मांग की है कि उक्त प्रकरण में आवश्यक कानूनी कार्यवाही एवं पीडित परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिलाया जाय।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर